ताजा खबरराष्ट्रीय

मणिपुर: चुराचांदपुर में धारा 144 लागू… इंटरनेट भी बंद, CM के दौरे से पहले भीड़ ने कार्यक्रम स्थल पर की तोड़फोड़ और आगजनी

गुवाहाटी। मणिपुर के चुराचांदपुर में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह शुक्रवार को दौरे पर आने वाले थे। इससे एक दिन पहले गुरुवार को कुछ लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ करने के साथ ही आगजनी भी की। घटना के बाद जिले में इंटरनेट पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है। जिले में तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं अधिकारियों ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि सीएम का यह कार्यक्रम होगा या नहीं।

CM के दौरे से पहले फूंक दिया मंच

पुलिस ने बताया कि, घटना मणिपुर के चुराचंदपुर जिले की है। शुक्रवार को सीएम एन बीरेन सिंह यहां एक कार्यक्रम के दौरान एक जिम और खेल सुविधा केंद्र का उद्घाटन करने वाले थे। लेकिन उनके आने से एक दिन पहले ही गुरुवार रात करीब नौ बजे गुस्साई भीड़ ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया।

पहले तो भीड़ ने वहां रखी कुर्सियां तोड़ी और फिर जिम में रखे सामान को तोड़ना शुरू कर दिया। इससे बाद उन्होंने कार्यक्रम के लिए बनाए गए मंच को ही आग के हवाले कर दिया।

अदिवासियों के प्रति सौतेला व्यवहार किया जा रहा !

बताया जा रहा है कि हिंसा को अंजाम देने वाली भीड़ का नेतृ्त्व स्वदेशी जनजातीय नेताओं का मंच कर रहा था। यह समूह बीजेपी के नेतृत्व वाली मणिपुर सरकार के एक फैसले का विरोध कर रहा है। जनजाति नेताओं के मंच का कहना है कि, किसानों और अन्य आदिवासी निवासियों के लिए आरक्षित और संरक्षित वन क्षेत्रों का सर्वे कर खाली करवाए जाने के फैसले का विरोध किया जा रहा है।

छात्र संगठन का समर्थन भी इस संगठन को मिल रहा है। इनका कहना है कि राज्य के अदिवासियों के प्रति सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

चर्च गिराए जाने के खिलाफ आदिवासी नेता

मणिपुर सरकार ने पूर्वी इंफाल में 11 अप्रैल को तीन चर्चों- इवेंजेलिकल बैपटिस्ट कन्वेंशन चर्च, इवेंजेलिकल लूथरन चर्च और कैथोलिक होली स्पिरिट चर्च को ढहा दिया था। सरकार का कहना था कि, इन्हें अवैध रूप से बनाया गया था। मणिपुर हाई कोर्ट में चर्च ढहाने के आदेश के खिलाफ याचिका भी दाखिल की गई थी, लेकिन उच्च न्यायालय ने रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button