मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में बुधवार रात सड़क हादसा हो गया। यहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर स्कॉर्पियो और पिकअप की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। स्कॉर्पियो में सवार तीन दोस्तों और पिकअप ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसे बर्डिया पूना देवरी गांव के पास रात करीब 1 बजे हुआ। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रॉन्ग साइड आ रही स्कॉर्पियो MP14 ZL 9680 ने सामने से आ रहे लोडिंग पिकअप RJ17 GA 8600 को टक्कर मार दी।
दरअसल, गरोठ जनपद के भामखेड़ी पंचायत के सरपंच तूफान सिंह का बेटा शंकर सिंह अपने दो साथियों के साथ रक्षाबंधन के बाद बहन को छोड़ने भानपुरा के गोवर्धनपुरा गांव स्थित उसके ससुराल गया था। रात करीब 10 बजे तीनों दोस्त स्कॉर्पियो से वापस घर लौट रहे थे। हीं पिकअप चालक भवानी मंडी से मैथी दाना लेकर रतलाम जिले की जावरा मंडी जा रहा था।
गलती से स्कॉर्पियो सवार लोग गरोठ के टोल टैक्स नाका से जावरा की तरफ निकल आए। जिसके बाद वे गाड़ी वापस घुमाकर रॉन्ग साइड से वापस गरोठ की तरफ आ रहे थे। तभी हादसा हो गया।
मृतकों की हुई पहचान
स्कॉर्पियो में गरोठ तहसील के भामखेड़ी निवासी शंकर सिंह (25), गोविंद सिंह (25) और बालू सिंह (25) सवार थे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिकअप चलाने वाला सूरजमल प्रजापति (37) राजस्थान के झालावाड़ जिले का रहने वाला था, हादसे में उसने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इनके अलावा पिकअप सवार संतोष कुमार (38) पिता नंदलाल जैन घायल है। उसे शामगढ़ सिविल हॉस्पिटल से मंदसौर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें- Raisen News : तालाब में डूबने से दो भाइयों की मौत, एक को बचाने दूसरे ने भी लगाई छलांग