
मप्र में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जगह-जगह गणेश प्रतिमाओं विसर्जन किया जा रहा है। इसी बीच आज मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम बोलिया में हादसा हो गया। गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए तीन बच्चे नदी में डूब गए। ग्रामीणों ने दो बच्चों को तो बचा लिया। लेकिन एक की गहरे पानी में जाने से मौत हो गई।
प्रतिमा विसर्जन करने गए थे नदी पर
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान की सीमा से सटे मंदसौर जिले के ग्राम बोलिया में शुक्रवार को विसर्जन के दौरान ये हादसा हुआ। गणेशजी की मूर्ति विसर्जन करने के लिए तीन बच्चे शुभम सोलंकी, रोहित और लकी परिवार के लोगों के साथ गांव के किनारे बह रही कंठाली नदी पर गए थे। प्रतिमा लेकर सभी लोग नदी में विसर्जन कर रहे थे।
#मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम बोलिया में #अनंत_चतुर्दशी पर शुक्रवार को हुए हादसे में #गणेश_प्रतिमा_विसर्जन करने गए तीन बच्चों में से एक की मौत हो गई। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।@Dial100_MP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/X0dvfnGK8u
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 9, 2022
इसी दौरान नदी में बने एक गहरे गड्ढे में तीनों बच्चे डूब गए। दुर्घटना में शुभम गहरे पानी में चला गया। मौके पर मौजूद लोगों ने रोहित और लकी को बाहर निकाल लिया। वहीं शुभम को ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो गई।
पूरे गांव में पसरा सन्नाट
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने रोहित और लकी नाम के दो बच्चों को काफी मशक्कत के बाद बचा लिया गया। अनंत चतुर्दशी के दिन हुए हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटे का माहौल है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गरोठ अस्पताल भेजा है। गरोठ पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: गणपति बप्पा मोरिया… अगले बरस तू जल्दी आ, राजधानी में धूमधाम से गजानन को दी जा रही विदाई; घाटों पर क्रेन से विसर्जन