
बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात जबलपुर में बदमाशों ने 40 वर्षीय ढाबा संचालक की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक अधारताल स्थित सोनी पेट्रोल पंप से अपने साथी के साथ घर लौट रहा था, तभी उसे शातिर बदमाश विवेक पांडे उर्फ चूहा और उसके पांच साथियों ने रोक लिया।
पहले मांगी पार्टी, फिर किया हमला
अधारताल पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना महाराजपुर निवासी अजय तिवारी ने पुलिस को दी। अजय वारदात के वक्त मृतक दिलीप सिंह के साथ था। अजय ने पुलिस के बताया कि पेट्रोल पंप से लौटते वक्त पटेल नगर चौराहे पर शातिर अपराधी विवेक पांडे ने अजय को बुलाया और कहा कि उसने नए साल की पार्टी नहीं दी है। ये कहते हुए उसने गाली देनी शुरू कर दी और मारपीट कर दी। इसी बीच अजय के साथी दिलीप सिंह ने बीच-बचाव करने की कोशिश की।
बीच-बचाव करने पर दिलीप की हत्या
दिलीप ने बीच-बचाव किया तो पुरानी रंजिश को लेकर चूहा और उसके साथियों ने चाकू से उसकी कमर, पेट में बायीं ओर, सीने और पीठ पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे दिलीप लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। आरोपी वहां से भाग निकले तभी अजय ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अजय व दिलीप को अस्पताल ले जाया गया, जहां दिलीप को मृत घोषित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : पत्नी ने पति के ही दोस्त से कराई उसकी हत्या, 12 जनवरी को खेत में मिला था सिर
लंबे समय से चल रहा था विवाद
पुलिस के मुताबिक मृतक दिलीप सिंह का आरोपियों से पुराना विवाद था। पांच साल पहले ऐसे ही मामले में दिलीप को जेल भी जाना पड़ा था। उस दौरान दिलीप का राजेश यादव नामक व्यक्ति से विवाद हुआ था, जो विवेक पांडे उर्फ चूहा का दोस्त था। बदला लेने के लिए राजेश भी बुधवार-गुरुवार की रात वहां पहुंचा था। अधारताल पुलिस ने मामले में विवेक पांडे सहित 6 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।