
इंदौर में एक युवक पत्नी को बस में बैठाकर लौट ही रहा था कि उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पहले उसकी आंख में मिर्ची डाली और फिर ताबड़तोड़ चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा इलाके की है।
घर लौट रहा था आकाश
सीएसपी निहित उपाध्याय के अनुसार, घटना बुधवार सुबह 8 बजे के आसपास की है। आकाश (30) अपनी पत्नी को एलआईजी चौक पर देवास जाने वाली बस में बैठा कर घर जा रहा था, तभी कुछ बदमाशों ने उसे रोका और उसकी आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया। इसके बाद आकाश पर ताबड़तोड़ चाकू चलाए, जिससे उसकी वहीं तड़पकर उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : इंदौर में आठ माह में सड़क हादसों में सवा तीन सौ मौतें
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की जानकारी लगते ही भागीरथपुरा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, वहीं इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने आकाश की पत्नी को भी जांच के लिए बुलाया है। घटना बिजली कंपनी के पोलो ग्राउंड ऑफिस के पिछले गेट के सामने हुई है। हालांकि, सुबह का वक्त होने की वजह से किसी ने भी घटना को होते हुए नहीं देखा।
किसी से पुरानी रंजिश तो नहीं?
पुलिस के मुताबिक आकाश की हत्या को लेकर हर एंगल से जांच की जा रही है। आंख में मिर्ची डालने से घटना पहले लूटपाट का प्रयास और फिर हत्या की प्रतीत होती है। हालांकि, पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि कहीं आकाश का किसी से कोई विवाद तो नहीं था।