
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सतर्क सुरक्षा अधिकारियों ने एक व्यक्ति को फर्जी टिकट के जरिए लखनऊ की फ्लाइट में सवार होने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि चेकिंग के दौरान पता चला कि आरोपी के टिकट का पैसेंजर नेम रिकॉर्ड (PNR) नंबर फर्जी है।
पिता को एयरपोर्ट छोड़ने का किया दावा
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, आरोपी सलीम गोले खान ने उत्तर प्रदेश स्थित अपने मित्र नसरुद्दीन खान से एक निजी एयरलाइंस का टिकट प्राप्त किया था। पुलिस ने सलीम खान और नसरुद्दीन खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया है। उसने बताया कि यह घटना रविवार तड़के 3.55 बजे घटी। एयरपोर्ट पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘चेक-इन काउंटर पर सीआईएसएफ अधिकारियों ने सलीम खान द्वारा दिखाए गए टिकट पर फर्जी PNR नंबर का पता लगाया।
पूछताछ के दौरान खान ने आरोपी ने दावा किया कि वह अपने पिता को छोड़ने एयरपोर्ट आया था, जो इंडिगो की उड़ान से लखनऊ जा रहे थे। हालांकि, उसके पिता के टिकट पर पीएनआर असली था।”
आरोपी ने दोस्त से लिया था फर्जी टिकट
अधिकारी के अनुसार, सलीम खान ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त नसरुद्दीन खान से 6,500 रुपए देकर फर्जी PNR के साथ टिकट हासिल किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस सलीम खान से पूछताछ कर रही है, जो टिकट हासिल करने के अपने इरादे के बारे में बयान बदल रहा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘सलीम खान का दावा है कि वह अपने पिता को छोड़ने एयरपोर्ट आया था, लेकिन उसके पास लखनऊ जाने के लिए फर्जी पीएनआर वाला टिकट था।”
ये भी पढ़ें- क्या मेरे बैग में कोई बम है… कोच्चि एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान बोला यात्री, मची अफरा-तफरी; CISF ने किया गिरफ्तार