
मलेशिया में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में छह यात्रियों और 2 क्रू मैंबर्स के अलावा जमीन पर मौजूद 2 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 10 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
स्थानीय पुलिस ने बताया कि गुरुवार को मलेशिया के सेट्रंल सेलांगोर राज्य में एक हल्का विमान सड़क पर हादसे का शिकार हो गया। बीचक्राफ्ट प्रीमियर प्लेन छह यात्रियों और दो चालक दल को ले जा रहा था, तभी अचानक सुल्तान अब्दुल अजीज शाह हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान जमीन पर खड़े दो लोग भी चपेट में आ गए।
#कुआलालंपुर : #मलेशिया में #प्लेन_क्रैश, लैंडिंग के दौरान हादसा, छह यात्रियों और 2 क्रू मैंबर्स के अलावा जमीन पर मौजूद 2 लोगों की मौत, अब तक 10 के शव बरामद, देखें #VIDEO
(सोर्स- सोशल मीडिया )#Malaysia #PlaneCrash #Landing #PeoplesUpdate #MalaysiaAirlines pic.twitter.com/gUaAgBCnWY— Peoples Update (@PeoplesUpdate) August 17, 2023
अचानक प्लेन का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूटा
एविएशन अथॉरिटी के चीफ एग्जीक्यूटिव नोराजमान ने बताया कि पायलट ने 2 बजकर 47 मिनट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर से संपर्क किया था, उसे 2 बजकर 48 मिनट पर लैंड करने की इजाजत दी गई थी। इस बीच अचानक प्लेन का एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर से संपर्क टूट गया। प्लेन एक्सप्रेस-वे पर लैंड करने लगा। तभी प्लेन कार और बाइक से टकरा और उसमें आग लग गई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर ने दोपहर 2:51 बजे दुर्घटनास्थल से धुआं निकलता देखा। पायलट ने कोई इमरजेंसी सिग्नल भी नहीं दिया था।
ये भी पढ़ें- रूस में बड़ा हादसा : मखाचकाला में गैस स्टेशन में विस्फोट, 27 लोगों की मौत; 60 से अधिक घायल, देखें VIDEO