ताजा खबरराष्ट्रीय

हैदराबाद से कुआलालंपुर जा रहे विमान में आई तकनीकी खराबी, वापस लौटना पड़ा, पायलट की समझदारी से ऐसे टला हादसा

हैदराबाद। तेलंगाना के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक विमान को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही वापस लौटना पड़ा। हैदराबाद से मलेशिया के कुआलालंपुर जा रहे एक विमान ने बुधवार देर रात उड़ान भरी, लेकिन कुछ ही देर बाद इंजन में तकनीकी खराबी का पता चलने के कारण पायलट विमान को यहां वापस ले आया।

विमान में 138 यात्री थे सवार

एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, विमान एमएच 199 ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 12 बज कर 45 मिनट पर उड़ान भरी, लेकिन तकनीकी कारणों से कुछ देर बाद उसे वापस लौटना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि विमान में 138 यात्री सवार थे।

पायलट की समझदारी से हादसा टला

दरअसल, विमान को बुधवार देर रात 12 बजकर 15 मिनट पर रवाना होना था। हालांकि, यह तय समय पर उड़ान नहीं भर सका। आधे घंटे की देरी से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही विमान वापस लौट आया। पायलट की समझदारी से यात्रियों की जान बच गई और किसी भी तरह का हादसा होने से टल गया।

ये भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, दुबई जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी के बाद हुआ ये खुलासा

संबंधित खबरें...

Back to top button