ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

दोस्तों के साथ बनाएं सेफ पार्टी प्लान, ताकि नए साल जश्न में बने रहें सुरक्षित

आज शहर में 100 से ज्यादा जगह पर होगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन

नए साल का जश्न मनाने के लिए यंगस्टर्स और फैमिलीज शहर के होटल्स ही नहीं बल्कि हाईवे पर बने रिसॉर्ट का भी रूख करेंगी। इस दौरान लेट नाइट पार्टी होंगी और पार्टी लवर्स देर रात घर लौटेंगे, हालांकि होटल्स व रिसॉर्ट ने अपने गेस्ट के लिए पार्टी पैकेज में नाइट स्टे का विकल्प भी रखा है लेकिन इसका ट्रेंड फिलहाल बहुत ज्यादा बढ़ा नहीं है। होटल्स के मुताबिक, रात में होने वाले हादसों से बचाव के लिए हम गेस्ट्स को यह ऑप्शन देते हैं कि वे सुबह ब्रेकफास्ट करके रवाना हों।

नए साल की रात रोड एक्सीडेंट्स बढ़ जाते हैं। मनोविशेषज्ञों के मुताबिक, इस दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव सबसे खतरनाक साबित होती है। नशे में ओवरस्पीडिंग या झपकी लगने से हादसे बढ़ते हैं। ऐसे में पार्टी करने से पहले फैमिलीज अपने घर के युवाओं व बाकी सदस्यों से सावधानी रखने के बारे में बात करें तो दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सकता है।

न्यू ईयर पार्टी में जाने से पहले अपनाएं सेफ्टी टिप्स

  • किसी ऑटो या टैक्सी से न्यू ईयर पार्टी में जा रही हैं, तो अपने मोबाइल में जीपीएस ऑन करके रखें। साथ ही ऑटो या टैक्सी का नंबर अपने करीबियों के साथ जरूर शेयर करें।
  • पार्टी में ड्रिंक्स अपने सामने ही बनवाएं और किसी अनजान का दिया ड्रिंक न लें।
  • पार्टी में सभी के बीच में रहे और रिसॉर्ट जैसी जगह में अकेले दूर कहीं न निकले।
  • पार्टी में अलग कहीं बैठना है, तो साथ में किसी को रखें।
  • जिस होटल, क्लब या रेस्टोरेंट में जा रहे हैं, उसका नंबर और लोकेशन पता होना जरूरी है।
  • मोबाइल में एक इमरजेंसी कॉलिंग सुविधा होती है, जिससे इमरजेंसी में बिना फोन लॉक खोले कॉल की जा सकती है।

साल 2022 में आई सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट कहती है कि न्यू ईयर ईव पर रोड एक्सीडेंट्स की संख्या में 11 फीसदी तक का इजाफा हो जाता है। अगर आप घर पर परिवार या दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सबसे पहले तय करें ड्रिंक किया व्यक्ति किसी भी स्थिति में ड्राइव नहीं करेगा। उनके लिए टैक्सी या कैब की व्यवस्था करें। इमरजेंसी नंबर सभी अपने पास रखें। प्राथमिक उपचार के लिए फर्स्ट-एड-किट अपने पास जरूर रखें। – डॉ. शिखा रस्तोगी, मनोविशेषज्ञ

आमतौर पर लोग पार्टी में जाते समय अपने करीबियों को सही जानकारी नहीं देते हैं। पार्टी में साथ जाने वाले दोस्त का नाम, नंबर अपने करीबी लोगों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि कोई इमरजेंसी होने पर कॉन्टेक्ट किया जा सके। अगर पार्टी के बाद कहीं और जाने का मन बना रहे हैं, तो उसके बारे में भी जरूर बताएं। बच्चों को पैरेंट्स पार्टी वाली जगह पर किड्स जोन में छोड़ देते हैं, लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है, क्योंकि बच्चों के साथ लगातार हादसे बढ़ रहे हैं। महिलाएं अपने साथ सेफ्टी टूल व इमरजेंसी नंबर साथ रखें। – डॉ. अनुपमा माहेश्वरी, काउंसलर

संबंधित खबरें...

Back to top button