भोपालमध्य प्रदेश

राष्ट्रपति चुनाव से पहले MP में बड़ा दल बदल : बसपा, सपा और निर्दलीय विधायक BJP में शामिल

मध्यप्रदेश में एक तरफ नगरीय चुनाव और पंचायत चुनावों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बीच प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बड़ा दल बदल देखने को मिला। बसपा, सपा के एक-एक विधायक और एक निर्दलीय विधायक मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं। बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में तीनों विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

सपा विधायक राजेश कुमार शुक्ला, निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा, बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाहा

तीन विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन

छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा सीट से सपा विधायक राजेश कुमार शुक्ला, भिंड से बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाहा और आगर मालवा की सुसनेर सीट से निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा ने भाजपा जॉइन कर ली है।

तीनों विधायक हमें समर्थन देते रहे : CM

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हमारे तीन विधायक साथी आज बीजेपी में शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि जब 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे, हमारी 109 सीटें थीं। तब कांग्रेस को भी बहुमत नहीं मिला था। लेकिन, कांग्रेस के पास ज्यादा सीटें थीं। ऐसे में हमने सरकार बनाने का दावा करने से इनकार कर दिया था।

सीएम ने कहा कि ऐसे में इन तीनों साथी, जिन्होंने हमें समर्थन देने का मन बना लिया था। हमने समर्थन नहीं लिया था। लेकिन, आज मुझे संतोष है कि तीनों साथी हमारे साथ वापस आ गए हैं। ये तीनों साथी समय समय पर सदन से लेकर हर मुद्दे तक सरकार का समर्थन करते रहे हैं।

कब है राष्ट्रपति चुनाव ?

चुनाव आयोग पहले ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक, 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव का मतदान होगा। वहीं, इसके नतीजे 21 जुलाई को सामने आएंगे। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले CM शिवराज, MP संबंधी कई मुद्दों पर हुई चर्चा; महापौर प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगने की संभावना

 

संबंधित खबरें...

Back to top button