जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

कटनी में बड़ा हादसा : नर्मदा नहर में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, दो शव बरामद, एक की तलाश जारी

ढीमरखेड़ा। कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के परसवारा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। नहाने के दौरान नर्मदा नहर में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। अब तक दो शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एसडीआरएफ की टीम तीसरी बच्ची की तलाश कर रही है। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कैसे हुआ हादसा

दरअसल, ये घटना कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के परसवारा गांव की है, जहां आ दोपहर में तीन बच्चियां नर्मदा नहर में नहाने गई थीं। पानी गहरा होने के कारण वे नहर में डूब गईं। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसमें दो बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए, जबकि तीसरी बच्ची की तलाश अब भी जारी है।

इस हादसे में सिद्धि पटेल (12) और अंशिका पटेल (14) की मौत हो गई, जबकि मानवी पटेल (8) की तलाश जारी है। तीनों बच्चियां एक ही गांव की रहने वाली थीं और आपस में बहनें थीं। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

गांव में पसरा मातम

तहसीलदार अजय मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है और जल्द से जल्द तीसरी बच्ची की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद गांव में गमगीन माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button