राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार; 7 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। छात्रु इलाका के बोंडा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जवानों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। अब तक 5 मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गहरी खाई में कार गिर गई

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा हादसा, ITBP की बस खाई में गिरी; 6 जवान शहीद

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी

इस हादसे पर केंद्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि अभी हाल ही में डीसी डॉ. देवांश यादव से बात हुई। उन्होंने चटरू में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना के बारे में बताया, जिसमें 7 लोगों के निधन की सूचना है। उन्होंने बताया कि घायलों को आवश्यकता अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में शिफ्ट किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर हरसंभव मदद की जाएगी।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button