
सतना। मां शारदा की पवित्र नगरी मैहर में 10 वर्षीय एक नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आज आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन की टीम ने शनिवार सुबह एक आरोपी के मकान तोड़ा। इसके बाद टीम दूसरे आरोपी के घर को गिराने के लिए जैसे ही पहुंची तो लोगों ने घर तोड़ने का विरोध कर प्रशासनिक अधिकारियों से कहा- पहले जांच करें, उसके बाद ही बुलडोजर चलाएं।
वहीं परिवार की महिलाएं भी घर के सामने आकर खड़ी हो गईं और हाथ जोड़कर कहने लगीं कि घटना के समय उनका बेटा ड्यूटी पर ही था। उसको जबरन फंसाया जा रहा। हालांकि, प्रशासन कार्रवाई करते हुए घर ढहा दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
परिजन बोले – पहले जांच करें, फिर कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान आरोपी अतुल बढोलिया के परिजनों ने कहा कि पहले जांच करें, इसके बाद कार्रवाई करें। कार्रवाई करने टीम ने परिजनों को बताया कि घर का उतना ही गिराया जा रहा है, जिसे सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया गया है। वहीं मौके पर एसडीएम सुरेश जाधव, एसडीओपी लोकेश डावर, थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी और तहसीलदार जितेंद्र पटेल पुलिस बल और मैहर नगर पालिका के अमले के साथ अरकंडी पहुंचे थे।
#मैहर_गैंगरेप_मामला : एक आरोपी का घर तोड़ने के बाद दूसरे आरोपी के घर को गिराने की कार्रवाई। लोगों ने घर तोड़ने का विरोध कर प्रशासनिक अधिकारियों से कहा- पहले जांच करें, उसके बाद चलाएं बुलडोजर। देखें #VIDEO #BulldozerAction @ChouhanShivraj @drnarottammisra@NarayanMlaBjp @DGP_MP… pic.twitter.com/3tLuIcrfG5
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 29, 2023
क्या है मामला ?
मैहर एसडीओपी लोकेश डाबर के अनुसार, 10 वर्षीय बालिका शुक्रवार को गंभीर हालत में मिली थी। बालिका को पुलिस ने परिजनों की मदद से सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में रीवा रेफर कर दिया था। बताया गया कि बच्ची को आरोपी मां शारदा पहाड़ी के बगल में पहाड़ पर लेकर गए थे, जहां पर उसके साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया। दोनों आरोपी अतुल कुमार बढोलिया और रवि कुमार को मैहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को 10 अगस्त तक जेल भेज दिया गया है।
शारदा मंदिर प्रबंध समिति ने दोनों को नौकरी से निकाला
दोनों आरोपी शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति के कर्मचारी हैं। इन्हें शुक्रवार को ही घटना के बाद मां शारदा देवी मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा नौकरी से बर्खास्त दिया गया। प्रबंधन समिति द्वारा रखे गए कर्मचारी रवीन्द्र कुमार उर्फ रवि और अतुल बढोलिया की सेवाएं प्रशासक मां शारदा देवी मंदिर प्रबंधन समिति एवं एसडीएम मैहर सुरेश जादव ने समाप्त कर दी है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।