ग्वालियरमध्य प्रदेश

Maharashtra Political Crisis : केंद्रीय मंत्री सिंधिया बोले- अघाड़ी में ये दरार गठबंधन के समय की है

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर आए राजनीतिक संकट को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने ग्वालियर में कहा कि महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार में आज आप ये जो दरार देख रहे हैं वो आज की नहीं हैं। ये दरार गठबंधन के समय की ही है।

भाजपा के मीडिया सेंटर का शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मंगलवार को ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी के संभाग स्तरीय मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। उनके साथ पूर्व मंत्री एवं महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में मेरा पुराना और गहरा रिश्ता है।

केंद्रीय मंत्री बोले- ना तो विधान है, ना विचारधारा

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि महाराष्ट्र के हालात पर कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन बना है तभी से ये विचलित है। ना तो विधान है, ना विचारधारा है, ना सोच है और ना ही आगे की कोई कार्यशैली। केवल सत्ता और कुर्सी की चिंता उसकी भूख, यही आधार है महा विकास अघाड़ी सरकार का। उन्होंने कहा कि अगर अघाड़ी से सरकार नहीं संभल रही, तो उन्हें पीछे हट जाना चाहिए, ताकि महाराष्ट्र को स्थिर सरकार मिल सके।

ये भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis Update : क्या उद्धव बचा पाएंगे अपनी सरकार? शिंदे कर सकते हैं बीजेपी गठबंधन की मांग

तीनों दल एक मत नहीं हैं : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि कि तीनों दल एक मत नहीं हैं। क्योंकि, इनके सिद्धांत और विचारधार के साथ स्वार्थ भी अपने-अपने हैं और साथ चलकर प्रदेश के विकास करने की सोच नहीं है। इसलिए इनके बीच द्वंद स्वाभविक है। राज्यसभा के चुनाव से ही इनके बीच बौखलाहट है और विधानपरिषद के चुनाव के बाद से जो सड़कों पर आ गई है। सिंधिया ने कहा कि भाजपा की अपने सिद्धांत और विकास करने एक दृष्टिकोण है। भाजपा लोकतंत्रिक व सिद्धांतों पर आधार पर आगे बढ़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे नेता फणवीस की तारीफ शरद पवार ने स्वयं की है।

ये भी पढ़ें: MPPSC परीक्षा में कश्मीर वाले सवाल पर बवाल : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- ये गलत है… कार्रवाई करेंगे

संबंधित खबरें...

Back to top button