
महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। यहां पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच में टक्कर होने से 50 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। इनमें से 13 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे में पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलाहल हादसे में किसी यात्री की मौत की सूचना नहीं है।
कैसे हुआ हादसा
हादसा देर रात करीब 2.30 बजे का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनों के आने के चलते ये हादसा हुआ है। ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन आगे निकली थी। जैसे ही गोदिंया पहुंची वैसे ही वहां एक ही पटरी पर खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी।
क्या है हादसे की वजह
जानकारी के मुताबिक, टेक्निशियन की तरफ से सही सिग्नल नहीं मिलने की वजह से यह हादसा हुआ है। इसमें 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी।
ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन से मां ने दो बच्चों को फेंका, फिर खुद भी कूदी; देखें वीडियो
3 अप्रैल को नासिक में हुआ था रेल हादसा
इससे पहले बीते 3 अप्रैल को महाराष्ट्र के नासिक के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ था। इसमें जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। डाउन लाइन पर नासिक के पास लाहवित और देवलाली के बीच ट्रेन नंबर 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।