
शहडोल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर शहडोल पहुंचे। लालपुर में पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च किया। मिशन को लेकर गाइडलाइन का भी विमोचन किया। पीएम मोदी ने एक क्लिक कर साढ़े 3 करोड़ हितग्राहियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड का वितरित किया। साथ ही पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में लगभग 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) कार्डों के वितरण का शुभारंभ भी किया।
नीयत में खोट और गरीब पर चोट है कांग्रेस की निशानी
इस देश में किसी भी गरीब को 5 लाख की गारंटी किसी सरकार ने नहीं दी, लेकिन बीजेपी सरकार ने आयुष्मान के जरिए आपको ये गारंटी दी है। ये एक चलता फिरता एटीएम है, जिसके जरिए पांच लाख तक का इलाज होता है। अब लोगों को झूठी गारंटी देने वालों से भी सावधान रहना है। जिनकी खुद की कोई गारंटी वहीं वो आपके पास गारंटी वाली नई नई स्कीम लेकर आ रहे हैं। जो मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि वो बिजली के दाम बढ़ाने वाले हैं। जब वो सस्ता पेट्रोल देने की बात कहते हैं तो वे टैक्स बढ़ाने की तैयारी करते हैं। जब वो रोजगार बढ़ाने की गारंटी देते हैं तो वे उद्योग धंधों तो तबाद कर देते हैं। कांग्रेस की गारंटी का मतलब है नीयत में खोट और गरीब पर चोट। जो विपक्षी एक-साथ आ रहे हैं, वे पहले एक दूसरे को पानी पी-पीकर कोसते थे। परिवारवादी पार्टियों की कोई गारंटी नहीं है।
टीबी को 2025 तक खत्म करना है : पीएम
मोदी ने यह भी कहा कि कई बीमारियों को हमने कम किया है। टीबी को 2025 तक खत्म करना है। कालाजार के 11 हजार मामले सामने आए थे। आज यह घटकर एक हजार से भी कम रह गए थे। 2013 में मलेरिया में दस लाख मामले थे। 2022 में दो लाख से कम रह गए हैं। कुष्ट रोग, दिमागी बुखार के मरीजों की संख्या भी तेजी से घटे हैं। यह सिर्फ आंकड़े नहीं हैं। जब बीमारी कम होती है तो लोग दुख, संकट और मृत्यु से भी बचते हैं। बीमारियों पर खर्च कम हो, इसके लिए आयुष्मान भारत योजना लाए हैं। लोगों पर बोझ कम हुआ है।
आयुष्मान कार्ड से 5 लाख का इलाज मोदी की गारंटी है
पीएम मोदी ने कहा- मध्य प्रदेश में एक करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए गए हैं। अगर किसी गरीब को कभी अस्पताल जाना पड़ा तो यह कार्ड उसकी जेब में 5 लाख रुपए के एटीएम कार्ड का काम करेगा। आप याद रखियेगा, आपको जो कार्ड मिला है, अस्पताल में उसकी कीमत 5 लाख रुपए के बराबर है। कार्ड होगा तो कोई आपसे पैसे नहीं मांगेगा, इलाज से मना नहीं करेगा। आपको देश के किसी भी जगह दिक्कत आई तो मोदी की गारंटी दिखा देना, आपको इलाज मिलेगा। आयुष्मान कार्ड गरीब के इलाज के लिए 5 लाख रुपये की गारंटी है और यह मोदी की गारंटी है।
देशभर में आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों में 5 करोड़ गरीबों का इलाज हो चुका है। आयुष्मान भारत का कार्ड नहीं होता तो इन गरीबों को एक लाख करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर बीमारी का उपचार कराना होता। इनमें से कितने ही लोग ऐसे होंगे, जिन्होंने जिंदगी की उम्मीद भी छोड़ दी होगी। कितने परिवार ऐसे होंगे, जिन्हें इलाज के लिए खेती या घर बेचना पड़ता। हमारी सरकार ऐसे हर मुश्किल मौके पर गरीब के साथ खड़ी नजर आई है। पांच लाख रुपये का यह आयुष्मान योजना, गारंटी कार्ड, गरीब की सबसे बड़ी चिंता दूर करने की गारंटी है। आज तक किसी गरीब को किसी ने पांच लाख रुपये की गारंटी नहीं दी। मोदी ने आपको यह कार्ड दिया है, जो पांच लाख रुपए की गारंटी है।
70 साल में कभी इसकी चिंता नहीं हुई : मोदी
पीएम मोदी ने बीमारी के बारे में बताते हुए कहा – सिकल सेल एनीमिया जैसी बीमारी बहुत कष्टदायी होती है। इसके मरीजों के जोड़ों में हमेशा दर्द रहता है। शरीर में सूजन, थकावट रहती है। पीठ, पैर और सीने में असहनीय दर्द महसूस होता है। सांस फूलती है। लंबे समय तक दर्द सहने वाले मरीज के शरीर के अंदरुनी अंग भी क्षतिग्रस्त होने लगते हैं। यह बीमारी परिवारों को भी बिखेर देती है। यह बीमारी न हवा से होती है और न पानी से। यह न भोजन से फैलती है, बल्कि माता-पिता से ही बच्चे में आ सकती है। जो बच्चे इस बीमारी के साथ जन्म लेते हैं, वह पूरी जिंदगी इससे जूझते रहते हैं। पूरी दुनिया में इसके जितने मामले हैं, उनमें से आधे अकेले हमारे देश में होते हैं। दुर्भाग्य है कि 70 साल में कभी इसकी चिंता नहीं हुई। इससे निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया। प्रभावित लोग आदिवासी समाज के थे, उनके प्रति बेरुखी के चलते पहले की सरकारों के लिए यह कोई मुद्दा नहीं था। इस चुनौती को हल करने का बीड़ा भाजपा की सरकार ने उठाया है। हमारे लिए आदिवासी समाज सिर्फ एक सरकारी आंकड़ा नहीं है। यह संवेदनशील विषय है।
जय जोहार के नारे से शुरू किया संबोधन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जय सेवा, जय जोहार के नारे से अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मैं रानी दुर्गावती को नमन करता हूं। आज से सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत हो रही है, आज ही मध्य प्रदेश में एक करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड भी दिए जा रहे हैं। मैं आप सभी को और मध्य प्रदेश की डबल इंजन सरकार को बधाई देता हूं। आज देश शहडोल की धरती से बहुत बड़ा संकल्प ले रहा है। हमारे देश के आदिवासी भाई-बहनों को सुरक्षित बनाने का संकल्प है। यह संकल्प है हर साल सिकल सेल एनीमिया की गिरफ्त में आने वाले ढाई लाख बच्चे और ढाई लाख परिवारों का जीवन बचाने का। मैंने देश के अलग-अलग इलाकों में आदिवासी समाज के बीच एक लंबा समय गुजारा है।
पीएम मोदी ने छोटी बच्ची को दिया आयुष्मान पीवीसी कार्ड
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहडोल में आयुष्मान पीवीसी कार्ड का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने छोटी बच्ची अदिति यादव को आयुष्मान कार्ड दिया और मंच पर उसे दुलारा।
कांग्रेस ने गरीबों के अधिकार छीनने का काम किया : सीएम
इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री 27 जून को शहडोल आने वाले थे। उस दिन भारी बारिश हो रही थी। मोदी जी ने कहा कि लोगों को परेशानी होगी। इस वजह से कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। उन्होंने कहा था कि मैं शहडोल आऊंगा जरूर। वे आज सौभाग्य से हमारे बीच पधारे हैं। वीरांगना रानी दुर्गावती पांच अक्टूबर को 500वां जन्मदिवस है। रानी के चरणों में प्रणाम। उनका विशाल स्मारक जबलपुर में बनाया जाएगा।
कांग्रेस और कमलनाथ पर बरसे शिवराज
कांग्रेस और कमलनाथ जमकर बरसते हुए कहा- एक पार्टी की सरकार थी तो वह सिर्फ एक परिवार का महिमामंडन करती थी। वहीं, भाजपा की सरकार ने टंट्या मामा जैसे आदिवासी महापुरुषों को उनका गौरव दिया है। आयुष्मान कार्ड जिंदगी बदलने का अभियान है प्रधानमंत्री जी का। सवा साल दूसरी पार्टी की सरकार थी। कांग्रेस की सरकार ने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए। प्रधानमंत्री मोदी जी ने जल जीवन मिशन लॉन्च किया ताकि आदिवासी बहनों को घर पर नल से पानी मिल सके। कांग्रेस और कमलनाथ सरकार ने गरीबों के साथ अन्याय किया। यह उन्होंने क्यों किया, यह उन्हें बताना होगा। कांग्रेस की सवा साल की सरकार ने कई जिंदगी बदलने वाली योजनाओ को लॉन्च नहीं होने दिया।
कमलनाथ ने हमारी बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की बहनों को मिलने वाले 1 हजार रुपये रोक दिए थे, लेकिन हमने राशि देना पुनः प्रारंभ कर दिया है। डबल इंजन की सरकार हो तो ही केंद्र की योजनाएं लागू होती हैं। कांग्रेस ने गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के साथ धोखा किया।
सिकल सेल एनीमिया अनुवांशिक बीमारी है : केंद्रीय मंत्री मांडविया
केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन इतिहास के सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा। आज के दिन प्रधानमंत्री सिकलसेल जैसे बीमारी को खत्म करने के लिए सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ कर रहे हैं। सिकल सेल एनीमिया अनुवांशिक बीमारी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी दो वर्षों में इस की बीमारी को रोकने में हम सफल होंगे।
शादी से पहले रक्त कुंडली जरूर मिलाएं : केंद्रीय मंत्री मांडविया
उन्होंकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह बीमारी से कई देशों ने मुक्ति पा ली है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में इस बीमारी को खत्म करने के लिए बहुत बड़ी योजना तैयार की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आप बच्चों की शादी करते समय रक्त कुंडली अवश्य मिलाएं। आयुष्मान ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी जिसमें वंचित लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की जानकारी दी जाएगी। आयुष्मान योजना से अब तक 5 करोड़ से अधिक लोगों ने लाभ उठाया है। साथ ही आज आयुष्मान भारत योजना के तहत मध्यप्रदेश में 1 करोड़ कार्ड भी वितरित किए जाएंगे।
सिकल सेल की बीमारी खत्म करने का लिया संकल्प
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस मौके पर कहा – राज्यपाल महोदय के आने के बाद सिकलसेल की लगातार चिंता हुई है। प्रधानमंत्री विशेष तौर पर इस ओर ध्यान दे रहे हैं, आदिवासी क्षेत्र में इस बीमारी को जड़ मूल से खत्म करने का संकल्प लिया है। आज इसकी शुरुआत शहडोल की धरती से हो रही है आप सभी भाई बहनों की तरफ से प्रधानमंत्री का अभिनंदन करता हूं, स्वागत करता हूं। सिकल सेल की बीमारी से ग्रसित जनजातीय भाई-बहनों के इलाज के लिए अनेक प्रयास भाजपा सरकार ने किए हैं।
पीएम मोदी ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री के मंच पर आते ही मोदी-मोदी के नारे लगे। पीएम मोदी ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी को आदिवासी आस्था का प्रतीक माला और साफा के साथ ही आदिवासी पेंटिंग भेंट की गई।
PM IN MP : पीएम #नरेंद्र_मोदी ने #शहडोल जिले के #लालपुर में आयोजित वीरांगना #रानी_दुर्गावती बलिदान दिवस #समारोह में उनकी #प्रतिमा पर #पुष्पांजलि अर्पित कर किया #नमन, देखें VIDEO | #NarendraModi #RaniDurgavati #Shahdol @PMOIndia @OfficeofSSC #PeoplesUpdate pic.twitter.com/LicskzpgY9
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 1, 2023
पकरिया गांव का दौरा करेंगे पीएम
वीडी शर्मा ने कहा- शहडोल जिले में मोदी के स्वागत के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री जिले के पकरिया गांव का दौरा करेंगे और आदिवासी नेताओं, स्वयं सहायता समूहों, पेसा (अनुसूचित क्षेत्रों के लिए पंचायत विस्तार अधिनियम) समितियों के नेताओं और ग्राम-स्तरीय फुटबॉल क्लब के कप्तानों से बातचीत करेंगे।
पकरिया गांव का समीकरण
पकरिया गांव में 4700 लोग निवास करते हैं, जिसमें 2200 लोग मतदान करते हैं। गांव में 700 घर जनजातीय समाज के हैं, जिनमें गोंड समाज के 250, बैगा समाज के 255, कोल समाज के 200, पनिका समाज के 10 और अन्य समाज के लोग रहते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पकरिया गांव में आम के बगीचे में 362 लोगों से संवाद करेंगे। इनमें जनजातीय समाज के 100, पेसा एक्ट से संबंधित 62, स्व सहायता समूह की 100 महिला सदस्य और फुटबॉल क्लब के 100 खिलाड़ी होंगे। इसके अलावा वे जनजातीय समुदाय के 26 लोगों के साथ भोजन करेंगे।