
पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक निजी स्कूल की कैंटीन में काम करने वाले एक नाबालिग ने 7 वर्षीय छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। नायगांव थाने के SI रमेश भामे ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले 16 वर्षीय आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसे ‘रिमांड होम’ भेज दिया।
ऐसे सामने आया मामला…
जानकारी के मुताबिक, कथित घटना नायगांव स्थित एक निजी स्कूल में घटी। अधिकारी ने बताया कि मामला तब सामने आया, जब दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची ने स्कूल कैंटीन जाने से इनकार कर दिया और अपनी क्लास टीचर को बताया कि वहां काम करने वाला एक ‘अंकल’ उसे परेशान करता है। इसके बाद स्कूल के हेड मास्टर को इसकी सूचना दी गई।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
बच्ची से आगे की पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने पिछले 15 दिनों में तीन-चार बार उसका यौन उत्पीड़न किया। अधिकारी ने बताया कि हेड मास्टर ने नायगांव पुलिस को इसकी सूचना दी और भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), धारा 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, इशारा या कृत्य) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस ने स्कूल से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है और पूछताछ कर रही है कि क्या आरोपी ने किसी अन्य छात्रा के साथ भी इसी तरह की हरकत की है ? अधिकारी ने बताया कि आरोपी दो महीने पहले उत्तर प्रदेश से कैंटीन में काम करने आया था।
ये भी पढ़ें- Gujarat News : चीनी की मिट्टी बनाने वाली फैक्ट्री में हादसा, मशीन में फंसने से एक बच्चे समेत 3 की मौत