अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

WHO से हटेगा अमेरिका, बताया था चीन की कठपुतली

डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के पहले ही दिन कर सकते हैं ऐलान

वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तेजी से फैसले ले रहे हैं। 20 जनवरी को वे राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, लेकिन इससे पहले ही वे फैसलों की एक लंबी लिस्ट बता चुके हैं, जिन पर वे शपथ लेते ही साइन करेंगे। इस लिस्ट में एक और नाम विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का जुड़ने जा रहा है। ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के पहले ही दिन जो अहम फैसले लेने जा रहे हैं, उसमें एक बड़ा फैसला विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से हटने का ऐलान भी हो सकता है। डब्ल्यूएचओ से हटने को लेकर उनकी ट्रांजिशन टीम तैयारी भी कर रही है।

बता दें, डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से डब्ल्यूएचओ के आलोचक रहे हैं। 2019 में दुनियाभर में फैले कोरोना के लिए ट्रंप चीन को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं। वहीं ट्रंप डब्ल्यूएचओ को चीन की कठपुतली तक बता चुके हैं। अगर ट्रंप के इस फैसले के बाद अमेरिका डब्ल्यूएचओ से हटता है तो यह अमेरिका की हेल्थ पॉलिसी में बहुत बड़ा शिफ्ट साबित होगा।

स्वास्थ्य मंत्री हैं वैक्सीन विरोधी

ट्रंप ने रॉबर्ट कैनेडी जूनियर को स्वास्थ्य मंत्री बनाया है। रॉबर्ट कैनेडी को वैक्सीन विरोधी माना जाता है। उनका कहना है कि वैक्सीन से शरीर में कई दिक्कतें हो जाती हैं। इसके पहले 2020 में भी जब ट्रंप राष्ट्रपति थे, तब उन्होंने डब्ल्यूएचओ से अलग होने का फैसला कर लिया था। तब इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी, लेकिन 6 महीने बाद ही बाइडेन ने सत्ता में आकर उनका यह फैसला पलट दिया था, जिससे यह फैसला अटक गया था।

डब्ल्यूएचओ ने चीन का नहीं किया था विरोध

कोरोना के लिए अमेरिका समेत पूरा विश्व चीन को जिम्मेदार मानता है। ट्रंप ने भी खुलकर चीन का नाम लिया और डब्ल्यूएचओ पर दबाव डाला कि वो इसे लेकर चीन पर कार्रवाई करें। ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि इस महामारी से बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बावजूद डब्ल्यूएचओ ने चीन के विरोध में एक शब्द नहीं कहा।

हेल्थ पॉलिसी में आएगा बड़ा बदलाव

  • यदि ट्रंप अमेरिका को डब्ल्यूएचओ से हटाते हैं तो उनका यह कदम अमेरिका की हेल्थ पॉलिसी में बहुत बड़ा बदलाव लाएगा।
  • साथ ही अमेरिका को वैश्विक महामारी से लड़ने के डब्ल्यूएचओ के प्रयासों से अलग कर देगा। ऐसे में अमेरिका को वैश्विक महामारियों से निपटने के लिए अकेले ही लड़ाई लड़नी होगी।

डोनाल्ड ट्रंप की ट्रांजिशन टीम कर रही तैयारी

डोनाल्ड ट्रंप डब्ल्यूएचओ से हटने की योजना बना रहे हैं। उनकी ट्रांजिशन टीम इसकी तैयारी कर रही है। ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के पहले दिन ही या फिर कुछ दिनों के भीतर ही डब्ल्यूएचओ से अलग होने का फैसला कर सकते हैं। – प्रोफेसर लॉरेंस गोस्टिन, ग्लोबल हेल्थ, जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी, वांशिगटन

संबंधित खबरें...

Back to top button