ताजा खबरराष्ट्रीय

मेरे पास मां है : बेटे पर तलवार लेकर टूटे हमलावरों को मां ने पत्थर उठाकर खदेड़ा, देखें CCTV

कोल्हापुर की एक मर्दानी मां का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है, उसने पत्थर उठाकर अपने बेटे को हमलावरों से बचाया

कोल्हापुर, महाराष्ट्र। ‘मां आखिर मां होती है!’ वो अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है, जिंदगी तक दांव पर लगा सकती है। कोल्हापुर की एक ऐसी ही मर्दानी मां का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है। मां ने पत्थर उठाकर अपने बेटे को हमलावरों से बचाया। यानी बेटा फिल्म जंजीर की तर्ज पर गर्व से कह सकता है कि, ‘मेरे पास मां है।‘

जानिए कोल्हापुर में फाइटर मां का वीडियो क्यों है वायरल?

हुआ यूं था कि कोल्हापुर के जयसिंहपुर इलाके में मामूली कहासुनी को लेकर सुनील लमानी का एक व्यक्ति से झगड़े की नौबत आ गई। जब मामला शांत हुआ, तो सब वापस वहां से चले गए। सुनील जब अपनी मां के साथ जयसिंहपुर के नंदनी नाका रोड से लौट रहे थे, तभी बाइक सवार दो लोगों ने उस पर तलवार से हमला कर दिया। सुनील की जान बचाने उनकी मां ने मोर्चा संभाल लिया।

वे पास पड़े पत्थर उठाकर दोनों युवकों की तरफ लहराने लगीं। उनका यह दुर्गा अवतार देख हमलावर सकते में आ गए और डरकर मौके से भाग खड़े हुए। इस घटना का वीडियो लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मां तो मां होती है।

कोल्हापुर वायरल न्यूज: पुलिस में मामला दर्ज

घटना के बाद बाद सुनील रामप्पा लमानी ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर संदिग्धों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें- OMG! ये लहसुन टूटता क्यों नहीं, ये तो सच में सीमेंट से बना है, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Fake Garlic

संबंधित खबरें...

Back to top button