
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी दी। गुरुवार सुबह मुंबई की गोरेगांव पुलिस को अज्ञात शख्स की ओर से डिप्टी सीएम शिंदे की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद जांच एजेंसियां सतर्क हो गईं। क्राइम ब्रांच समेत तमाम एजेंसियां जांच में जुटी हैं।
पुलिस ने बताया कि गोरेगांव पुलिस को एक अज्ञात शख्स का ईमेल मिला है, जिसमें डिप्टी सीएम को जान से मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
धमकी मिलने के बाद मचा हड़कंप
एकनाथ शिंदे फिलहाल दिल्ली में हैं। यहां उन्होंने दिल्ली की नई बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। इस बीच शिंदे को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है।