
MP IPS transfer list : शिवराज सरकार ने शनिवार रात मध्यप्रदेश के 75 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। राज्य में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 75 आईपीएस अधिकारियों को नई पदस्थापना दी गई है। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) नगरीय पुलिस भोपाल के सचिन कुमार को छिंदवाड़ा रेंज का डीआईजी बनाया गया है। 29वीं वाहिनी विसबल, दतिया से मनोज कुमार श्रीवास्तव को एआईजी , पुलिस मुख्यालय, भोपाल पदस्थ किया गया है।
उज्जैन और आगर के एसपी भी बदले
जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को रतलाम का एसपी बनाया गया है, जबकि जबलपुर की कमान टीके विद्यार्थी को दी गई है। ग्वालियर एसपी अमित सांघी अब छतरपुर पुलिस की कमान संभालेंगे। उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला को खंडवा भेजा गया है। हरदा एसपी मनीष कुमार अग्रवाल को इंदौर का पुलिस उपायुक्त (यातायात) बनाया गया है। शाजापुर एसपी जगदीश डाबर को पुलिस उपायुक्त इंदौर के तौर पर पदस्थ किया गया है। संजीव कुमार कंचन को हरदा एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक वह भोपाल में थे। इंदौर में तैनात संतोष कोरी को आगर एसपी बनाया गया है। छतरपुर से सचिन शर्मा को उज्जैन का एसपी बनाया गया है।
75 #IPS के तबादले। 25 ज़िलों के #SP बदले। #जबलपुर एसपी #सिद्धार्थ_बहुगुणा को #रतलाम भेजा। #ग्वालियर एसपी #अमित_सांघी #छतरपुर भेजे गये।#IPS_Transfer #MPIPSTransferList #IPS #transfers #MadhyaPradesh #Chhindwara #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/7kJhhYmQqs
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 25, 2023