
मुंबई। अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति और युवा नेता फहाद अहमद ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) का दामन थाम लिया है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल ने फहाद अहमद को पार्टी में शामिल करने के साथ ही उन्हें मुंबई की अणुशक्तिनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट पर उनका मुकाबला नवाब मलिक की बेटी और एनसीपी (अजित पवार गुट) की प्रत्याशी सना मलिक से होगा।
एनसीपी में शामिल हुए फहाद
फहाद अहमद पहले सपा से जुड़े हुए थे लेकिन अब वो शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो गए हैं। जयंत पाटिल ने फहाद के चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा करते हुए कहा, “फहाद अहमद एक सुशिक्षित और सक्रिय युवा मुस्लिम नेता हैं, जिन्होंने पूरे देश में एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। हमने उनकी क्षमता को पहचानते हुए उन्हें अणुशक्तिनगर से टिकट दिया है।”
फहाद के एनसीपी में शामिल होने को लेकर पाटिल ने यह भी बताया कि सपा के साथ बातचीत के बाद फहाद ने पार्टी बदलने का निर्णय लिया।
अणुशक्तिनगर में हुआ मुकाबला दिलचस्प
अणुशक्तिनगर विधानसभा सीट इस बार बेहद रोचक होने वाली है। यहां फहाद अहमद का सीधा मुकाबला एनसीपी (अजित पवार गुट) की सना मलिक से है। सना मलिक, अपने पिता के राजनीतिक कद की वजह से मजबूत उम्मीदवार मानी जा रही हैं। इस मुकाबले ने एनसीपी के दोनों गुटों के बीच प्रतिस्पर्धा को और दिलचस्प बना दिया है।
तीसरी सूची में 9 नए उम्मीदवारों का ऐलान
शरद पवार गुट ने अपनी तीसरी सूची में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जिसमें फहाद अहमद भी शामिल हैं। अब तक इस गुट ने 76 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। पार्टी ने पहली सूची में 45 और दूसरी सूची में 22 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे के अनुसार, तीनों प्रमुख घटक दल 90-90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि बची हुई 18 सीटें छोटे सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ी जाएंगी। एनसीपी (शरद पवार गुट) की ओर से अभी 14 और उम्मीदवार घोषित किए जाने बाकी है।
बारिश में छाते को लेकर ट्रोल हुए थे फहाद
अणुशक्तिनगर में चुनाव प्रचार के दौरान फहाद अहमद एक दिलचस्प घटना के कारण सुर्खियों में आए थे। एक सभा के दौरान बारिश से बचाने के लिए उन्होंने एनसीपी नेता सुप्रिया सुले के लिए छाता पकड़ा था। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया, लेकिन स्वरा भास्कर ने अपने पति को सपोर्ट करते हुए कहा था, “फहाद एक जेंटलमैन हैं, जो दूसरों की परवाह करना जानते हैं।” दरअसल फहाद सुप्रिया को बारिश से बचाने की कोशिश कर रहे थे।
तीसरी लिस्ट में इन 9 उम्मीदवारों को दिया टिकट
- करंजा – ज्ञायक पटणी
- हिंगणघाट – अतुल वांदिले
- हिंगणा – रमेश बंग
- अणुशक्तीनगर – फहाद अहमद
- चिंचवड – राहुल कलाटे
- भोसरी – अजित गव्हाणे
- माझलगाव – मोहन बाजीराव जगताप
- परळी – राजेसाहेब देशमुख
- मोहोळ – सिद्धी रमेश कदम
ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat : ‘रूको, सोचो और एक्शन लो…’ डिजिटल अरेस्ट के बढ़ते मामलों पर PM मोदी ने दिया बचाव का मंत्र