
मुंबई। महाराष्ट्र के अकोला में शनिवार शाम को मामूली विवाद को लेकर दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई, एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। इसके साथ ही वाहनों में आगजनी भी की गई। इस झड़प में एक की मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। कलेक्टर ने यहां धारा 144 लगा दी है। अकोला एसपी संदीप घुघे ने बताया कि फिलहाल हालात काबू में हैं।
किस बात को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के अकोला के ओल्ड सिटी थाना इलाके में शनिवार की शाम इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट कर दी गई, इसके चलते कई लोग इकट्ठा होकर पुलिस थाने में पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया। इसी बीच पुलिस स्टेशन पहुंची भीड़ बेकाबू हो गई और गाड़ियों की तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। इस दौरान एक दूसरा ग्रुप भी आ गया और एक घंटे तक दोनों पक्षों के बीच पथराव होता रहा। हिंसक भीड़ ने यहां जमकर तोड़फोड़ की साथ ही कई गाड़ियों में आग लगा दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अन्य जिलों से भारी पुलिस बल बुलाया गया।
Maharashtra | A violent clash erupted between two groups over a minor dispute in the Old City police station area of Akola on Saturday
"Violent clash erupted between two groups over a minor dispute. Some Vehicles have been damaged by the violent mob. The situation is now under… pic.twitter.com/1UXEkEEAjZ
— ANI (@ANI) May 14, 2023
इलाके में धारा 144 लागू
कलेक्टर के आदेश पर अकोला शहर में धारा 144 लगा दी गई है। अकोला के हर चौक-चौराहे पर पुलिस की टीम को तैनात कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, पत्थरबाजों की पहचान की जा रही है। पुलिस की एक टीम उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी भी कर रही है। एसपी संदीप के मुताबिक, स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। यह घटना पुराने शहर के गंगाधर चौक पोला हरिहर पेठ इलाके की बस्ती में हुई है
पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके साथ ही अकोला जिले के आसपास वाशिम, बुलढाणा, अमरावती से भी पुलिस बुलाया गया। एडिशन SP मोनिका राउत ने बताया कि इस मामले में अब तक पुलिस ने 15 को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि करीब 7 से 8 वाहनों में तोड़फोड़ की गई है।