राष्ट्रीय

महंत नरेंद्र गिरि: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि, कुछ देर में बाघम्बरी मठ में दी जाएगी भू समाधि

प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के शव का पोस्टमार्टम खत्म हो गया है। 5 डॉक्टरों की टीम ने उनका पोस्टमॉर्टम किया। इनमें एमएलएन मेडिकल कॉलेज के दो, जिला अस्पताल के दौ और सीएमओ ऑफिस से अटैच एक डॉक्टर शामिल थे। इस पूरी प्रक्रिया के वीडियोग्राफी भी कराई गई। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है। यहां से शव को संगम में स्नान के बाद मठ ले जाया गया। इससे पहले बाघंबरी मठ से संगम के लिए निकली अंतिम यात्रा में संतों और भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं, देश के विभिन्न महामंडलेश्वर और 13 अखाड़ों के साधु संत प्रयागराज पहुंचे हैं। अब से कुछ देर में नरेंद्र गिरि को भू समाधि दी जाएगी।

लाइव अपडेट

  • महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को गंगा तट पर ले जाकर संगम के पवित्र जल से विधि-विधान पूर्वक स्नान कराया गया।
  • महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा संगम तट स्थित श्री लेटे हनुमान (बड़े हनुमान) मंदिर के पास पहुंच गई है।
  • स्वामी आनंद गिरि और आद्या प्रसाद तिवारी को आज दोपहर एक बजे के बाद प्रयागराज की कोर्ट में पेश किया जाएगा। आनंद गिरि की तरफ से जमानत की अर्जी कोर्ट में दाखिल की जाएगी। इसके साथ ही एसआईटी अगर उन्हें रिमांड पर लेने की अर्जी दाखिल करती है तो आनंद गिरि के वकीलों की तरफ से अर्जी का विरोध भी किया जाएगा।
  • डिप्टी सीएम के साथ बीजेपी के बड़ी संख्या में पदाधिकारियों के अलावा भाजपा शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी भी पर पहुंच गए हैं।
  • महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा की अगुवाई डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कर रहे हैं। संगम जाने वाले मार्ग पर आम लोगों का यातायात रोक दिया गया है। पूरी सड़क को खाली करा दिया गया है।
  • शव यात्रा पानी की टंकी तिराहा, अलोपी मंदिर तिराहा, गाय बछड़ा तिराहा, जीटी जवाहर, तिनकोनियां फोर्ट, किला संगम चौकी के बाद लेटे हुए हनुमान मंदिर तक ले जाई जाएगी।
  • फूलों से सजे रथ पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के शव को लेकर निकाला गई यात्रा में महंत के अंतिम दर्शन के लिए संगम जाने वाले मार्गों पर भारी भीड़ जमा हो गई है। लोग जगह जगह फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
  • अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और बाघमबारी गद्दी मठ के महंत नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद मठ लाया गया है।
  • महंत की अंतिम यात्रा में संतों और भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है । त्रिवेणी संगम पर पार्थिव शरीर को स्नान कराने के बाद मठ में भू समाधि दी जाएगी। पंचक के बावजूद मठ में भू समाधि की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
  • महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को सुबह ही मर्चरी पर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। शव वाहन पर रखे पार्थिव शरीर के पीछे बाघंबरी गद्दी मठ के शिष्यों अनुयायियों और संतों की गाड़ियों का काफिला भी चल रहा है।
  • फूल- मालाओं से सजे रथ पर महंत नरेंद्र गिरि का शव शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ संगम पहुंचने वाला है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी बाघंबरी गद्दी पहुंच गए हैं।
  • महंत नरेंद्र गिरि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रारंभिक रिपोर्ट में दम घुटने के चलते मौत होने की बात सामने आई है। फांसी लगाने से ही मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हुई है।
  • अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। प्रथम दृष्टया फांसी लगने से ही मौत की बात कही गई है। हालांकि गहराई से जांच के लिए महंत का बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है।
  • अखाड़ा परिषद नरेंद्र गिरि के शव को संगम में स्नान कराया गया। फूलों से सजे वाहन में पार्थिव शरीर को शहर के मुख्य स्नानों से होते हुए संगम तट पर ले जाया गया। वहां स्नान के बाद फिर शव बाघंबरी मठ लाया गया।
  • अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का शव पोस्टमार्टम के बाद मठ बाघंबरी गद्दी पहुंच गया है।
  • अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के पार्थिव शरीर को शव वाहन में रखकर पुलिस बाघंबरी मठ के लिए रवाना हो गई है। शव वाहन के पीछे बड़ी संख्या में साधु-संतों के वाहन और पुलिस अधिकारियों के वाहन चल रहे हैं।
  • अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के शव को पोस्टमार्टम हाउस से बाहर निकाला जा रहा है। शव को बाघंबरी गद्दी मठ ले जाने की तैयारी की जा रही है। इसी मठ में नरेंद्र गिरि के गुरु की भी समाधि बनी है। उन्हीं की समाधि के बगल में उनकी समाधि लगाई जाएगी।
  • अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। पांच डाक्टरों की टीम ने करीब दो घंटे तक शव का पोस्टमार्टम किया है। पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button