ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बेटे महाआर्यमन कोरोना पॉजिटिव, ग्वालियर में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 16

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमन सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ग्वालियर में महान आर्यमन सहित तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बुखार और खांसी के चलते उन्होंने कोविड टेस्ट करवाया था। एहतियात के तौर पर युवराज महान आर्यमन जय विलास में होम आइसोलेशन में हैं। वहीं अब ग्वालियर जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 16 हो गई है।

सभी कार्यक्रम किए गए रद्द

महान आर्यमन सिंधिया के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। महान आर्यमन सिंधिया सहित तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को एहतियात बरतने की सलाह दी है। इसके साथ ही लोगों को सर्दी-खांसी, बुखार होने पर कोविड टेस्ट कराने की एडवाइजरी जारी की गई है।

प्रदेश में लगातार बढ़ रहा संक्रमण

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 52 नए केस सामने आए। इनमें से सबसे ज्यादा भोपाल में 16 केस सामने आए। जिसके बाद दूसरे नंबर पर इंदौर में 10 लोग संक्रमित हुए। नए केस आने के बाद कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या 226 हो गई। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 5.7 प्रतिश पर पहुंच गया।

मई से रोजाना आ सकते हैं 20 हजार केस

IIT कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि, देश में जो कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है वो सामान्य खांसी-जुकाम की तरह रहेगा। देश में कोरोना के केस बढ़ना नेचुरल इम्युनिटी कम होने के संकेत हैं। देश में आने वाले 2 महीनों में कोरोना के केस हर रोज 15 हजार से 20 हजार तक आ सकते हैं। हालांकि, कोरोना को अन्य सीजनल बीमारी की तरह नहीं देख सकते, क्योंकि पता नहीं कौन सा वैरिएंट कितना खतरनाक निकल आए।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button