
प्रयागराज। महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर से आग लग गई है। यह आग शंकराचार्य मार्ग पर सेक्टर-18 के पास लगी, जहां कई पंडाल जल गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। प्रशासन ने भीड़ को मौके से हटाने के साथ ही चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी है। आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। यह आग लगने की तीसरी घटना है। इससे पहले 19 जनवरी को गीता प्रेस के 180 कॉटेज जल गए थे।
महाकुंभ का आज 26वां दिन
महाकुंभ का आज 26वां दिन है और संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। शनिवार और रविवार को भीड़ और बढ़ने की संभावना है, जिससे प्रशासन अलर्ट हो गया है। भीड़ की निगरानी के लिए पुलिस सक्रिय है और स्नान कर चुके श्रद्धालुओं को संगम से निकाल रही है ताकि किसी भी स्थान पर भीड़ न जमा हो। वाहनों की एंट्री प्रयागराज शहर में हो रही है, लेकिन पुलिस समय-समय पर अपने प्लान में बदलाव कर रही है। अब ज्यादातर अखाड़ों ने पैकिंग शुरू कर दी है। इस कारण श्रद्धालुओं को अखाड़ों के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। प्रशासन के मुताबिक, 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं, महाकुंभ अभी 19 दिन और चलेगा।
इससे पहले कब-कब लगी आग
- 30 जनवरी को महाकुंभ के सेक्टर-22 में आग लग गई, जिसमें 15 टेंट जलकर खाक हो गए।
- इससे पहले, सेक्टर-2 में दो कारों में आग लग गई थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की समय पर कार्रवाई से कोई हताहत नहीं हुआ।
- 19 जनवरी को सेक्टर-19 में एक शिविर में रखे घास-फूस में आग लगी, जिसमें करीब 18 शिविर जल गए थे, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।
- हर बार, फायर ब्रिगेड ने तत्परता से आग पर काबू पा लिया और स्थिति नियंत्रण में रही।
महाकुंभ अमृत स्नान तिथियां
- मकर संक्रांति – 14 जनवरी 2025 के दिन पहला अमृत स्नान हो चुका।
- मौनी अमावस्या – 29 जनवरी 2025 के दिन दूसरा अमृत स्नान होगा।
- बसंत पंचमी – 3 फरवरी 2025 के दिन तीसरा अमृत स्नान होगा।
- माघ पूर्णिमा – 12 फरवरी 2025 के दिन चौथा अमृत स्नान होगा।
- महाशिवरात्रि – 26 फरवरी 2025 के दिन आखिरी अमृत स्नान होगा।
ये भी पढ़ें- Mahakumbh Fire : महाकुंभ में फिर हादसा, सेक्टर 22 में लगी आग, कई पंडाल जले
One Comment