Shivani Gupta
31 Jan 2026
Shivani Gupta
31 Jan 2026
Manisha Dhanwani
31 Jan 2026
चंद्रमौलेश्वर स्वरूप[/caption]
दूसरे दिन : पूजा के बाद शाम को बाबा महाकाल को लाल वस्त्र धारण करवाए गए। मुकुट, मुंड और फलों की माला के साथ शेषनाग धारण करवाया गया। बता दें कि यहां अभिषेक एकादश-एकादशनी रूद्रपाठ से हुआ।
[caption id="attachment_20976" align="aligncenter" width="758"]
शेषनाग स्वरूप[/caption]
तीसरे दिन : शाम को पूजा के बाद बाबा महाकाल ने घटाटोप स्वरूप में दर्शन दिए। यहां नारंगी वस्त्र धारण कराए गए। बता दें कि कटरा, मेखला, दुपट्टा, मुकुट, मुण्डमाल, छत्र, माला व फलों की माला पहनाई गई।
[caption id="attachment_20977" align="aligncenter" width="756"]
घटाटोप स्वरूप[/caption]
चौथे दिन : सुबह मंदिर के नैवैद्य कक्ष में श्रीचन्द्र मौलेश्वर का पूजन किया। यहां पीले वस्त्र धारण करवाए गए। बता दें कि छबीना रूप का श्रृंगार कर मुकुट, मुण्ड और फलों की माला धारण कराई गई।
[caption id="attachment_20978" align="aligncenter" width="757"]
छबीना स्वरूप[/caption]
पांचवें दिन : सुबह भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर का पूजन किया गया। यहां शाम को नीले वस्त्र धारण करवाए गए। बता दें कि मन महेश स्वरूप का श्रृंगार कर मुकुट, मुंड व फलों की माला धारण कराई।
[caption id="attachment_20979" align="aligncenter" width="758"]
मन महेश स्वरूप[/caption]
छठवें दिन : बाबा महाकाल को कत्थई रंग के वस्त्र धारण करवाए गए। बता दें कि उमा महेश स्वरूप का श्रृंगार कर मुकुट, मुंड व फलों की माला धारण कराई गई।
[caption id="attachment_20980" align="aligncenter" width="757"]
उमा महेश स्वरूप[/caption]
सातवें दिन : सुबह चंद्रमौलेश्वर का पूजन किया गया। यहां लाल रंग के वस्त्र धारण करवाए गए। बता दें कि होल्कर का श्रृंगार कर बाबा को मुकुट, मुंडमाल व फलों की माला धारण कराई गई।
[caption id="attachment_20981" align="aligncenter" width="758"]
होल्कर स्वरूप[/caption]
आठवें दिन : महाकालेश्वर का शिव-तांडव स्वरूप में श्रृंगार किया गया। यहां भगवान को वस्त्र, कुंडल, चंद्रमा, चांदी की नरमुंड और फलों की माला धारण कराई गई।
[caption id="attachment_20982" align="aligncenter" width="721"]
शिव तांडव स्वरूप[/caption]