इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : महाकाल की शाही सवारी कल, तैयारियां परखने के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मियों ने निकाला फ्लैग मार्च, देखें VIDEO

उज्जैन। महाकाल की शाही सवारी और भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को देखते हुए आज पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इसमें 500 से अधिक अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हुए। लाखों की तादाद में कल श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेंगे। जिसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे।

सुरक्षा के किए कड़े बंदोबस्त

बता दें कि कल 11 सितंबर को बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली जाएगी। जिसके दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसको देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। वहीं आज उज्जैन में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा भी पहुंच रही है। इसको लेकर भी शहर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है।

पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च

इधर, रविवार शाम को पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। जो हरी फटक से शुरू होकर शहर के संवेदनशील क्षेत्रों के अलावा पूरे सवारी मार्ग पर घुमा। जिसमें 500 से अधिक अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हुए।

(इनपुट- संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- उज्जैन : पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, दोस्त ही निकला हत्यारा, आरी से गला काटकर की थी हत्या, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button