ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

महाकाल की सवारी, नर्मदा आरती के साथ दिखाएंगे बाग व महेश्वरी प्रिंट की झलक

जीआईएस : पीएम के सामने मैत्रेयी पहाड़ी के निर्देशन में 125 आर्टिस्ट देंगे प्रस्तुति

अनुज मीणा- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) में पीएम के सामने महाकाल की सवारी से लेकर नर्मदा आरती तक की झलकियां नृत्य के जरिए दिखाई जाएंगी। इसके लिए शास्त्रीय विधाओं में पारंगत दिल्ली की कोरियोग्राफर मैत्रेयी पहाड़ी के निर्देशन में एक वृहद सांस्कृतिक प्रस्तुति तैयार की जा रही है। यह प्रस्तुति जीआईएस के शुभारंभ अवसर पर 24 फरवरी को मुख्य मंच से होगी। करीब 35 मिनट की इस प्रस्तुति में समूचे मप्र के पर्यटन स्थलों के साथ ही सांस्कृतिक विरासत को पेश किया जाएगा। इसके लिए मप्र और दिल्ली के करीब 125 आर्टिस्ट्स का चयन किया गया है।

बधाई, मटकी जैसे फोक डांस भी किए शामिल

करीब 35 मिनट चलने वाली इस प्रस्तुति की शुरुआत शंकराचार्य द्वारा रचित शिवोहम सॉन्ग पर कथक, भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नृत्यों से होगा। इसमें मध्यप्रदेश के फोक डांस भी शामिल किए गए हैं। इनमें बधाई, मटकी, गोंड, काठी, मांच जैसे लोक नृत्य पेश किए जाएंगे। इसके अलावा कथक, ओडिसी, भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नृत्य में एमपी टूरिज्म की झलक देखने को मिलेगी। इसमें बाग और महेश्वरी प्रिंट से लेकर उज्जैन का महाकाल मंदिर और खजुराहो के मंदिर, नर्मदा घाट, नर्मदा आरती भी मंच पर देखने को मिलेगी। साथ ही मांडू के महल, सांची के स्तूप, भीम बैठका के दृश्यों की झलकियां प्रस्तुत की जाएंगी।

35 मिनट की रहेगी प्रस्तुति

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए मप्र और दिल्ली के करीब 125 कलाकारों के साथ प्रस्तुति तैयार कर रहे हैं, जो कि करीब 35 मिनट की रहेगी। सभी आर्टिस्ट अलग-अलग जगह से हैं, जो 21 फरवरी को भोपाल पहुंचेंगे और प्रस्तुति से पहले फाइनल रिहर्सल करेंगे। – मैत्रेयी पहाड़ी, कोरियोग्राफर

संबंधित खबरें...

Back to top button