
भोपाल। टीवी कलाकार और महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतिश भारद्वाज ने आईएएस पत्नी स्मिता भारद्वाज के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्नी बच्चों से मिलने नहीं दे रही है। प्रताड़ना की शिकायत पुलिस कमिश्नर भोपाल को की गई है जिन्होंने एडीसीपी जोन तीन शालिनी दीक्षित को जांच सौंपी है। नीतिश ने बुधवार को भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी मुलाकात की।
एडीसीपी ने बताया कि शिकायत मिली है, इस बारे में सभी तथ्यों का परीक्षण किया जा रहा है। नीतिश का विवाह मप्र की आईएएस स्मिता के साथ हुआ था , वे वर्तमान में अपर मुख्य सचिव खाद्य हैं। शिकायत में बताया कि उन्हें जुड़वा बेटियां हुई थीं। उनकी दोनों बेटियां साढ़े ग्यारह साल की हैं।
बताया जा रहा है कि नीतिश की पत्नि के अप्रिय व्यवहार और आचरण के कारण वैवाहिक जीवन टूटने की कगार पर है। मुम्बई कोर्ट में दोनों का केस चल रहा है। आरोप है कि कुछ सालों से उन्होंने नीतिश भारद्वाज को अपनी बेटियों से मिलने और उनके साथ समय बिताने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। नीतिश बेटियों से न मिल सकें इसलिए बार-बार स्कूल बदला गया।
दोनों से नहीं हो सका संपर्क
शिकायत किए जाने को लेकर नीतिश और एसीएस स्मिता भारद्वाज से उनका पक्ष जानने के लिए कई बार संपर्क किया गया, लेकिन दोनों उपलब्ध नहीं हो सके।