ताजा खबरराष्ट्रीय

मुख्तार अंसारी के जनाजे की तैयारियां शुरू, सुबह 10 बजे होगा सुपुर्द-ए-खाक; पैतृक आवास के बाहर जुटी लोगों की भीड़; हर जगह पुलिस की बैरिकेडिंग

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के मऊ से पूर्व विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को आज सुबह 10 बजे काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। उसके शव को लेकर प्रशासन का काफिला बांदा से गाजीपुर पहुंच गया है। मुख्तार के शव को सड़क के रास्ते उसके पुश्तैनी घर गाजीपुर रात 1 बजकर 15 मिनट पर लाया गया। वहीं उनकी पोस्टमार्टम की प्राइमरी रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है।

बता दें कि उल्टी की शिकायत के बाद मुख्तार को बेहोशी की हालत में 28 मार्च को रात करीब 8:25 बजे जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां 9 डॉक्टरों ने इलाज किया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। वहीं शनिवार यानी 29 मार्च को 3 डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। इसी के साथ मौत की मजिस्ट्रियल जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई थी।

मां की कब्र के पास दफनाया जाएगा

मुख्तार अंसारी की बॉडी को उसकी मां की क्रब के पास में दफनाया जाएगा। मुख्तार का शव उसके घर पर ग्लास के चैंबर में रखा गया है और सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, भारी पुलिस बल तैनात है और घर के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है।

मुख्तार के बेटे ने DM को लिखा पत्र

इन सब के बीच मुख्तार के बेटे उमर ने बांदा के DM को पत्र लिखा है। उमर ने मांग की है कि पिता मुख्तार का दिल्ली AIIMS में पोस्टमार्टम कराया जाए। हमारे परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। उधर, बांदा डीएम की संस्तुति पर मुख्तार की मौत मामले की न्यायिक जांच के आदेश CJM ने जारी किए हैं।

मुख्तार अंसारी के घर के बाहर लोगों की भीड़ जुटी

प्राइमरी रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक

बता दें कि मुख्तार को उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में 28 मार्च की रात 8:25 बजे जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां 9 डॉक्टरों ने उनका इलाज किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। शुक्रवार यानी 30 मार्च को 3 डॉक्टरों के पैनल सहित 5 लोगों की टीम ने मुख्तार का पोस्टमार्टम किया। सुबह 11 बजे शुरू हुआ पोस्टमार्टम दोपहर 1.30 बजे खत्म हुआ। पोस्टमार्टम की प्राइमरी रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर और मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट के साथ धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने सभी जिलों में पहरा बढ़ा दिया। इसी के साथ बांदा में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। DGP मुख्यालय ने भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

मुख्तार के घर वाले इलाके में पुलिस की तैनाती

ये भी पढ़ें – मुख्तार अंसारी को आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, बेटे का आरोप- पिता को दिया गया जहर; मौत की होगी न्यायिक जांच

संबंधित खबरें...

Back to top button