
सोहागपुर। मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई में पर्यटकों को अब प्रदूषण मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में वन्यजीवन का अनुभव करने का अवसर मिलेगा। राज्य की पहली सोलर बोट का उद्घाटन अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एल कृष्णमूर्ति ने किया। इस नई सुविधा से पर्यटक ध्वनि और प्रदूषण रहित बोटिंग का लुत्फ उठाते हुए वन्यजीवों और पक्षियों को नजदीक से देख सकेंगे।
क्या है सोलर बोट की विशेषताएं
सोलर बोट में 12+1 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है। यह बोट 2 किलोवाट के सोलर पैनल, 8 किलोवाट के दो इलेक्ट्रिक इंजन और 16.5 kWh की दो लिथियम आयन बैटरियों से लैस है। केरल के इरनाकुलम स्थित नवगथी मरीन डिजाइन एंड कंस्ट्रक्शन प्रा लि द्वारा डिजाइन की गई इस बोट की कीमत 37.5 लाख रुपए है। इसके संचालन से प्रति घंटा 8 से 10 लीटर पेट्रोल की बचत होगी, जो इसे पर्यावरण के लिए भी अनुकूल बनाता है।
शोर-रहित वातावरण में मिलेगा बेहतर अनुभव
सोलर बोट के इलेक्ट्रिक इंजन की कम आवाज से पर्यटकों को पक्षियों और वन्यजीवों का अनुभव बेहतर ढंग से मिलेगा। ध्वनि प्रदूषण में कमी के कारण पक्षी विहार का आनंद भी अनुकूल रहेगा। यह सोलर बोट सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर के रूप में एल कृष्णमूर्ति के प्रयासों का परिणाम है, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन को ध्यान में रखते हुए यह पहल की।
इस अवसर पर क्षेत्र संचालक राखी नंदा, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, सहायक संचालक अंकित जामोद, सोहागपुर, परिक्षेत्र अधिकारी पी एन ठाकुर, कामती, मढ़ई पर्यटन प्रभारी नरपत सिंह और अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुख्य ‘शूटर’ शिवकुमार और चार अन्य आरोपियों को 19 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
One Comment