इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : बादल छंटते ही बढ़ेगी सर्दी, अगले तीन दिनों तक शीतलहर के आसार; इन इलाकों में बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। पिछले दिनों पहाड़ी इलाकों के सर्द हवाओं के कारण बढ़ी ठंड के बीच प्रदेश में चक्रवाती तूफान मैंडूस का भी खासा असर देखने को मिला। इस कारण तापमान में लगातर बढ़ोतरी होती रही। अब धारे-धीरे बादल छंटने लगे हैं। इससे एक बार फिर सर्दी का ऐहसास बढ़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, बादल पूरी तरह छंटने के बाद कई इलाकों में शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं।

शीतलहर के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग की मानें तो वातावरण में नमी के चलते आगामी दो-तीन बाद जबलपुर सहित कई संभाग के जिलों में ठंड का असर बढ़ेगा। वहीं, ग्वालियर में भी अगले तीन दिनों तक शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है। इसके साथ ही दिसंबर के अंतिम दिनों में रात में कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है।

जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोन मैंडूस (Cyclone Mandous) के प्रभाव से इंदौर, ग्वालियर, चंबल में रात के तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री कम और भोपाल-जबलपुर में सामान्य और सागर में रात का पारा सामान्य से ज्यादा रहने का अनुमान है। नए साल में शहडोल, रीवा, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभागों में शीतलहर के साथ तेज ठंड का असर दिखेगा। उज्जैन, भोपाल, नर्मदपुरम और जबलपुर में भी ठंड अच्छी पड़ेगी। वहीं, ग्वालियर समेत कई राज्यों में 19 दिसंबर से कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिलेगा।

इन इलाकों में बारिश के असार

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक इंदौर, हरदा ,बैतूल ,रायसेन , नर्मदापुरम ,नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट में हल्की बारिश के आसार हैं। इसके साथ कुछ और हिस्सों में बादल के साथ ठंड अपना असर दिखाएगी।

24 घंटों में कैसा रहा मौसम

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई एवं शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान शहडोल संभाग में काफी गिरे एवं शेष संभागों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे नर्मदापुरम, उज्जैन और इंदौर संभागों में सामान्य से विशेष रूप से अधिक; भोपाल, जबलपुर और शहडोल संभागों में सामान्य से काफी अधिक एवं रीवा, ग्वालियर और सागर संभागों में सामान्य रहे।

ग्वालियर में पारा 7 डिग्री, एमपी में सबसे ठंडा

शहर न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
ग्वालियर 7
दतिया 7.2
रीवा 8.6
नौगांव 8.6
खजुराहो 8.6
उमरिया 9.9

प्रदेश में सबसे गर्म मंडला रहा

शहर अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
मंडला 30.5
राजगढ़ 30
नर्मदापुरम 29.6
खरगोन 29.3
दमोह 29
उज्जैन 28.5
रतलाम 28.2
धार 27.9
भोपाल 27.8
इंदौर 27.8
सागर 27.3
उमरिया 27.2
शिवपुरी 27.2
जबलपुर 27.2
खंडवा 27.1
रायसेन 27

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button