भोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में सर्दी का प्रकोप, कई जिलों में कोहरे की चेतावनी; 5-6 जनवरी को बारिश-ओले के आसार

भोपाल। मध्य प्रदेश में नए साल का आगाज होते ही कड़ाके की ठंड रफ्तार पकड़ रही है। पूरा मध्य प्रदेश कोहरे के आगोश में है ओर सर्द हवाओं से पारा नीचे लुढ़क रहा है। मध्य प्रदेश के कई शहरों में अगले कुछ दिनों तक तेज सर्दी और घने कोहरे के आसार है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

सोमवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत ग्वालियर चंबल, बघेलखंड और बुंदेलखंड के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने 5-6 जनवरी से प्रदेश में मावठा की बारिश होने के आसार भी व्यक्त किए हैं। वहीं जनवरी के दूसरे सप्ताह से प्रदेश में शीतलहर की शुरुआत हो सकती है। साथ ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा।

कोहरे की चेतावनी, घर पर रहने की सलाह

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 15 जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 6 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान घर में या किसी सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है। यह स्थिति 4 जनवरी तक रहेगी और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार मध्य प्रदेश के भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर एवं दतिया जिलों में घना कोहरा रहेगा। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है अर्थात कोहरे की स्थिति में है घरों में अथवा किसी सुरक्षित स्थान पर रहें। यात्रा और मॉर्निंग वॉक पर न जाएं।

घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी

रीवा, सागर, चंबल, ग्वालियर, भिंड, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, बैतूल, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, डिंडोरी और दतिया में अगले 24 घंटे के दौरान घना कोहरा रह सकता है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर में कोल्ड डे और दतिया में शीत लहर पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। ग्वालियर में शीतल दिन एवं दतिया में तीव्र शीतल दिन रहा। दतिया, रायसेन, दमोह, ग्वालियर, खजुराहो, सागर और भोपाल में मध्यम से घना कोहरा रहा।

मावठा गिरने के आसार

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, 5-6 जनवरी को मावठा भी गिर सकता है। इसकी शुरुआत जबलपुर से होगी। ग्वालियर-चंबल में रात का पारा 5 डिग्री के नीचे, तो इंदौर और भोपाल में यह 9 डिग्री तक आ सकता है। अगर सिस्टम बनता है, तो तापमान में तेजी से गिरावट होगी। पानी के साथ ओले भी गिर सकते हैं। जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल और आसपास के जिलों में दो दिन बारिश हो सकती है।

पारा अभी और लुढ़केगा

मौसम विभाग के अनुसार, एक-दो दिन से उत्तर भारत में पहाड़ों में जमकर बर्फबारी हुई है। इससे आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। साथ ही आने वाले दिनों में रात के तापमान में और ज्यादा गिरावट होने की आसार है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों के शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज होगी।

ये भी पढ़ें: भोपाल में घने कोहरे का असर: राजाभोज एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी… यातायात प्रभावित, कई फ्लाइट्स कैंसिल

भोपाल में कई फ्लाइट्स कैंसिल

राजाभोज एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो होने के कारण उड़ानें लेट हो गईं। भोपाल में एयर इंडिया की दो फ्लाइट्स घने कोहरे के चलते लैंड नहीं कर पाईं। वहीं इंडिगो की दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद फ्लाइट लेट हो गई। इसके अलावा कुछ फ्लाइट कैंसल कर दी गईं हैं।

घने कोहरे की वजह से भोपाल में एयर ​इंडिया की दो फ्लाइट्स करीब 30 मिनिट तक आसमान में ही घूमती रही। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड करने की अनुमति नहीं मिलने के बाद एअर इंडिया की दिल्ली और मुंबई फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट किया गया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button