ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, भोपाल में बूंदाबांदी; अगले तीन दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं

भोपाल। मध्य प्रदेश में नव वर्ष की शुरुआत से ठंड और कोहरा का जो दौर प्रारंभ हुआ, वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान समूचा प्रदेश ठंड और कोहरे की आगोश में रहा। इससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। अगले तीन दिनों तक इससे राहत की उम्मीद नहीं है। रविवार दोपहर 1 बजे के बाद से भोपाल में बूंदाबांदी हुई। शहर में हुई बारिश ने ठंडक घोल दी है।

भोपाल में सर्दी का सितम जारी

राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। इस बीच हल्की बूंदाबांदी भी हुई। यहां ठंड का सितम जारी है। अगले चौबीस घंटों के दौरान यहां मध्यम से हल्का कोहरा तथा हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच रविवार को अवकाश और मौसम का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी वोट क्लब पहुंचे।

इन जिलों में हुई बारिश

मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और सागर संभागों के जिलों में बारिश हुई। वहीं, शिवपुरी, गुना, आशोकनगर, आगर-मालवा, शाजापुर, इंदौर, देवास, पूर्वी उज्जैन, विदिशा, रायसेन, पन्ना, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और कटनी में घना कोहरा रहा। इसके अलावा अनेक स्थानों पर मध्यम से हल्का कोहरा रहा, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ।

ठंड से जूझ रहा प्रदेश

कोहरा और बारिश के कारण समूचा मध्य प्रदेश कडाके की ठंड से जूझ रहा है। इस बीच शिवपुरी में रात का तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं ग्वालियर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, राजगढ़ में 9.6 डिग्री सेल्सियस, दतिया में 10.3 डिग्री सेल्सियस और रतलाम में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दिन का तापमान गुना में सबसे कम 15.5 डिग्री सेल्सियस, अशोकनगर जिले के आंवारी में 16.3 डिग्री सेल्सियस, सागर में 16.5 डिग्री सेल्सियस, शिवपुरी जिले के पिपरसमा में 16.7 डिग्री सेल्सियस छतरपुर जिले के बिजावर में 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

क्यों हो रही बारिश ?

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, 8 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ और आ रहा, जिससे अगले तीन दिनों का बारिश और ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है। इसका सबसे अधिक असर प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से रहेगा, जिससे बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। 11 जनवरी से मौसम के साफ होने की संभावना है। इसके बाद धूप खिल सकती है, जिससे ठंड से हल्की राहत की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम और इंदौर संभागों के जिलों में तथा सीहोर, भोपाल, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगरमालवा, मंदसौर और उमरिया जिलों में कहीं कहीं बारिश या गरज चमक की स्थिति बनने की संभावना है। वहीं सागर, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में तथा सीहोर, भोपाल, मंदसौर, नीमच, रीवा, मऊगंज, मंडला जिलों में कहीं कहीं मध्यम से घना कोहरा पड़ने की चेतवनी जारी की गई है। इन स्थानों पर द्दश्यता 50 से 500 मीटर तक रह सकती है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button