ताजा खबरराष्ट्रीय

Mahalakshmi Murder Case : पोस्टमार्टम रिपोर्ट… शव के 32 नहीं 59 टुकड़े थे, पुलिस को मिल गया कातिल का पता

बेंगलुरु। व्यालीकवल इलाके की एक इमारत में 29 साल की महालक्ष्मी की हत्या कर शव के टुकड़े किए गए, जो एक फ्रिज से बरामद हुए हैं। महालक्ष्मी की मां और बहन के उनके घर पहुंचने पर घटना की जानकारी मिली। मामले में बेंगलुरु पुलिस की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि अपराधी ओडिशा-पश्चिम बंगाल की सीमा के पास छिपा हुआ है। पुलिस की टीमें पश्चिम बंगाल और ओडिशा भेजी गई हैं। इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ है कि लाश के टुकड़े 32 नहीं बल्कि उससे कहीं ज्यादा थे।

32 नहीं 59 टुकड़ों में चौंकाने वाली घटना

दरअसल, शनिवार (21 सितंबर) को पड़ोसियों की ओर से बदबू की सूचना आने के बाद महालक्ष्मी दास की मां और बड़ी बहन को घर के मालिक ने बुलाया था। जब परिवार ने फ्रिज खोला, तो उन्हें महालक्ष्मी की लाश के टुकड़े दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी हाउस भेजा गया था। जब मर्चुरी हाउस में कमरे और फ्रिज से बरामद लाश के टुकड़ों की गिनती हुई, तो पता चला कातिल ने महालक्ष्मी के 32 से 40 नहीं, बल्कि कुल 59 टुकड़े किए थे। यह देखकर मर्चुरी हाउस के कर्मचारियों के होश उड़ गए। बेंगलुरु में इससे पहले इतने टुकड़ों में बंटी लाश कभी नहीं आई थी।

महालक्ष्मी के कातिल को ढूंढ निकाला

सबसे बड़ा सवाल कि महालक्ष्मी का कातिल कौन है और कत्ल की वजह क्या है? तो बेंगलुरु पुलिस सूत्रों की मानें तो उन्होंने महालक्ष्मी के क़ातिल को ढूंढ निकाला है। पुलिस का कहना है कि हम संदिग्ध तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक की जांच में सामने आया है कि उसकी उम्र करीब 30 साल है। उन्होंने आगे कहा कि संदिग्ध व्यक्ति मूलरूप से ओडिशा का रहने वाला है। वारदात के बाद से वह ओडिशा-पश्चिम बंगाल की सीमा पर छिपा हुआ है। वह बार-बार लोकेशन बदल रहा है।

हत्याकांड का संदिग्ध ओडिशा में

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि 29 वर्षीय महिला की नृशंस हत्या में शामिल संदिग्ध ओडिशा में मौजूद है। उसे पकड़ने के लिए और मामले को सुलझाने के लिए टीम को वहां भेजा गया है। जी. परमेश्वर ने बेंगलुरु में मीडिया को बताया, ‘‘हमने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है क्योंकि इस हत्या ने पूरे बेंगलुरु को हिलाकर रख दिया है।” उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने पता लगा लिया है कि वह व्यक्ति ओडिशा में है और पुलिस को इस अपराध के पीछे जो जानकारी मिली है उसमें भी इसी संदिग्ध का हाथ है। पुलिस ने वहां तीन से चार टीम भेजी हैं। बताया जा रहा है कि वह जगह बदल-बदल कर भाग रहा है।”

श्रद्धा वालकर जैसा मर्डर केस

गौरतलब है कि साल 2022 में दिल्ली के मेहरौली में श्रद्धा वालकर नाम की लड़की की भी हत्या कर उसके शव के 36 टुकड़े कर दिए गए थे। यहां आफताब पूनावाला नाम के एक शख्स ने अपने प्रेमिका श्रद्धा वालकर नाम की लड़की बेरहमी से हत्या कर उसके शव के 36 टुकड़े कर दिए थे। उस समय मृतका के शव के टुकड़े को मेहरौली के जंगल में फेंक देने की खौफनाक वारदात ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था।

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में श्रद्धा जैसा हत्याकांड, फ्रीज में मिले शव के 32 टुकड़े; पढ़ें रोंगटे खड़े कर देने वाली मर्डर मिस्ट्री

संबंधित खबरें...

Back to top button