
सीहोर। सीहोर के मुंगावली गांव में 300 फीट गहरे बोर में गिरी बच्ची 150 फीट नीचे फंसी है। सृष्टि को बचाने के लिए बचाव अभियान बीते मंगलवार से जारी है। जिला पुलिस और एनडीआरफ की टीम लगातार लगभग 48 घंटों से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने में लगी है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं अब बच्ची को बाहर निकालने के लिए दिल्ली से रोबोटिक टीम बुलाई गई है।
दिल्ली से आई टीम
सीहोर जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने बताया कि, 3 सदस्यों की टीम रोबोट लेकर सीहोर आई है। यह टीम दिल्ली से रात भर गाड़ी ड्राइव कर सड़क मार्ग से सीहोर पहुंची है। इस टीम ने कुछ दिनों पहले जामनगर में ऐसे ही मामले में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। जिसमें कामयाबी हासिल करने वाले रोबोट टीम के एक्सपर्ट महेश ने बताया कि, हमने फर्स्ट डाटा ले लिया है। अभी डाटा प्रोसेस हो जाएगा तो हमें पता चल जाएगा कि क्या स्तिथि है। यह गुजरात से ऑपरेट होगा, कार्य जारी है। इसी के साथ ऑपरेशन में तेजी आ गई है और प्रशासन ने जिला अस्पताल को डॉक्टरों को निर्देशित किया है कि सभी तैयारियां करके रखें।
#सीहोर के मुंगावली गांव में तीन साल की बच्ची सृष्टि के 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 30 से ज्यादा घंटे हो गए हैं। #SDRF, #NDRF और #आर्मी की रेस्क्यू की कोशिशें नाकाम रहीं। #दिल्ली की #रोबोटिक_टीम ने शुरू किया ऑपरेशन।@NDRFHQ #SDRF #Sehore #BorewellIncident #SehoreBorewell… pic.twitter.com/cpXETSau2Q
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 8, 2023
29 फीट पर फंसी थी अब 150 पर पहुंची
3 साल की सृष्टि मंगलवार दोपहर करीब एक बचे खेलते-खेलते खेत में बने बोरवेल में गिर गई थी। वह 29 फीट की गहराई पर अटक गई। सूचना मिलने पर मौके पर प्रशासन, पुलिस, SDRF, NDRF की टीमें पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बोरवेल के पैरेलल खुदाई की गई। इस दौरान कंपन से बच्ची और गहराई में जा फंसी। अब वह 150 पर पहुंच गई है।
घर से खेलने को निकली थी सृष्टि
परिवार का कहना है कि ढाई साल की सृष्टि मंगलवार को खेलने के लिए घर से निकली थी। सृष्टि के पिता राहुल कुशवाहा ने बताया कि, घर के पास ही किसी का खेत है। बोरवेल पर एक तगाड़ी रखी थी, जैसे ही बच्ची उस पर बैठी तो वो अंदर गिर गई।