
श्योपुर तहसील के हल्का बगदिया के पटवारी पर ढोढर थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। दुष्कर्म की यह एफआईआर बगदिया हल्के में ही रहने वाली एक महिला के द्वारा दर्ज कराई गई है। फिलहाल, पटवारी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
KYC का OTP मांगने के बहाने घर में घुसा
एसडीओपी श्योपुर राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि बगदिया हल्का क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय महिला ने ढोढर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति मजदूरी करने के लिए बाहर गए थे। रात्रि के दौरान जब वह घर में अपने दोनो बच्चों के साथ थी, तभी बगदिया हल्के में पदस्थ पटवारी प्रदीप घर में घुस आया और बोला कि केवाइसी संबंधित ओटीपी बताओ।
घर में अकेला देखकर पटवारी ने मेरे साथ दुष्कर्म कर दिया है। चिल्लाने पर मेरे सास-ससुर सहित अन्य परिजन दौड़कर आए, तब पटवारी उन्हें देखकर मुझे छोड़कर भाग गया। पीडित महिला की रिपोर्ट पटवारी प्रदीप आदिवासी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।
One Comment