
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नरयावली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मृतकों की पहचान
जानकारी के मुताबिक, नरयावली थाना क्षेत्र अंतर्गत जरुआखेड़ा के पास पाली तिराहे पर यह हादसा हुआ। हादसे में मरने वालों की पहचान सत्यनारायण और अरुण के रूप में हुई है। ये दोनों बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी कार ने पीछे से टक्कर मार दी।
मामला दर्ज
घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर वाहन चालक भाग निकला। फिलहाल, पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। वहीं, मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
One Comment