
भोपाल। गणतंत्र दिवस 2025 के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश का राजभवन 25 जनवरी से 27 जनवरी तक आमजन के लिए खोला जाएगा। राज्यपाल मंगू भाई पटेल के निर्देशानुसार तीन दिनों तक आम जनता राजभवन के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को करीब से देख सकेगी।
गेट नंबर-2 से एंट्री
आम लोगों के प्रवेश और निकास के लिए गेट नंबर-2 निर्धारित किया गया है। आगंतुकों के वाहनों के लिए मिंटो हॉल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
राजभवन में जाने का समय
- 25 और 27 जनवरी : दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक।
- 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) : प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक।
राजभवन में प्रमुख आकर्षण
भ्रमण रूट की शुरुआत गेट नंबर-2 से होगी, जहां लोगों को सांदीपनि सभागार में स्थित उपहार गैलरी और संविधान आधारित आर्ट और कैलीग्राफी प्रदर्शनी का आनंद ले सकते हैं। यहां संविधान निर्माण सभा से जुड़े प्रमुख व्यक्तित्वों और मध्य प्रदेश की हस्तियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसके अलावा, जनता माण्डू पार्किंग के पास स्थित ऐतिहासिक तोप, प्रेस प्रकोष्ठ के पास पंचतंत्र उद्यान, वैक्वेंट हॉल, और सुंदर-सजीले उद्यान का अवलोकन कर सकेंगे।
ओपन थिएटर में विशेष प्रदर्शन
राजभवन के ओपन थिएटर में जनजातीय नायकों और अमर शहीदों की गौरव गाथा पर आधारित लघु फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके माध्यम से आगंतुक भारतीय इतिहास और विकास की झलक देख सकेंगे।
One Comment