ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

देवास में दिल दहला देने वाला मामला, फ्रिज में मिली महिला की लाश, कई दिनों से बंद थी

देवास में वृंदावन धाम कॉलोनी के एक मकान में फ्रिज के अंदर महिला की लाश मिली है। घटना का खुलासा शुक्रवार सुबह तब हुआ, जब क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद हो गई। कुछ देर बाद मकान के एक कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी। यह दुर्गंध महसूस होने पर मकान में रहने वाले एक अन्य किराएदार ने मकान मालिक को फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उनको फ्रिज में महिला की बॉडी मिली। 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस 

सूचना मिलने के बाद बीएनपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मकान का दरवाजा खोलकर जांच की। पुलिस ने बताया कि फ्रिज में एक महिला का शव मिला है। जानकारी के अनुसार, यह मकान इंदौर निवासी धीरेंद्र श्रीवास्तव का है, जिन्होंने जून 2023 में संजय पाटीदार को यह मकान किराए पर दिया था। संजय पाटीदार जून 2024 में मकान खाली कर कहीं और चला गया। लेकिन उसने एक स्टडी रूम और मास्टर बेडरूम खाली नहीं किया था। 

मकान में कभी-कभी आता था किराएदार

मकान के किराएदार कभी-कभी मकान पर आता जाता रहा था। पड़ोसियों के अनुसार, संजय अकेला ही आता था। अब पुलिस संजय की तलाश कर रही है। महिला की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। एफएसएल टीम के आने के बाद शव को फ्रिज से बाहर निकाला जाएगा। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले में हर पहलुओं पर गंभीरता के साथ जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button