भोपालमध्य प्रदेश

MP Corona Update : प्रदेश में बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, इंदौर और जबलपुर में 1-1 मौत; इन 21 जिलों में नए संक्रमित मिले

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 247 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 233 मरीज ठीक भी हुए हैं। इंदौर और जबलपुर में कोरोना से 1-1 मरीज की मौत हो गई है। वहीं, अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1592 पहुंच गई है।

इंदौर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले

प्रदेश के 21 जिलों में नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मामले इंदौर में 121 सामने आए हैं। इसके अलावा जबलपुर में 39, भोपाल में 34, सीहोर में 9, ग्वालियर में 7, खरगोन में 6, खंडवा में 5, दतिया में 4, बालाघाट में 3, रायसेन में 3, उज्जैन में 3, नर्मदापुरम में 2, रतलाम में 2, सागर में 2, बैतूल में 1, गुना में 1, मंदसौर में 1, नरसिंहपुर में 1, निवाड़ी में 1, राजगढ़ में 1, शिवपुरी में 1 मरीज मिला है।

प्रदेश में कोरोना पर एक नजर

नए केस : 247

कुल मामले : 10,49,435

कुल मौतें : 10,754

एक्टिव केस : 1,592

कुल रिकवरी : 10,37,089

ये भी पढ़ें- Corona Alert : सावधान! देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार… बच्चे भी हो रहे संक्रमित, इस वजह से बढ़ रहे मामले

एमपी कोरोना वैक्सीनेशन अपडेट

12 से 14 आयुवर्ग (प्रथम डोज)– 2,311,437

12 से 14 आयुवर्ग (द्वितीय डोज)– 1,377,239

15 से 17 आयुवर्ग (प्रथम डोज)– 4,180,355

15 से 17 आयुवर्ग (द्वितीय डोज)– 3,360,036

कुल प्रथम डोज (18 से 45 आयुवर्ग)– 54,042,945

कुल द्वितीय डोज (18 से 45 आयुवर्ग)– 53,813,862

18+ आयु वर्ग के प्रिकॉशन डोज– 4,086,787

क्या है संक्रमण दर ?

मध्यप्रदेश में गुरुवार को 7 हजार 991 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। वहीं, प्रदेश में संक्रमण दर बढ़कर 3.09% पहुंच गई है। इसी के साथ रिकवरी रेट 98.82% स्थिर बनी हुई है। वैक्सीनेशन की बात की जाए तो प्रदेश में अब तक 12 करोड़ 40 लाख 83 हजार 448 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

ये भी पढ़ें- 21 दिन का आइसोलेशन, घाव को पूरी तरह से ढंकना… Monkeypox पर केंद्र की Guidelines जारी; WHO की सलाह- पार्टनर्स की संख्या कम रखें

संबंधित खबरें...

Back to top button