
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 164 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 183 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं, अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1493 पहुंच गई है।
21 जिलों में नए संक्रमित मिले
प्रदेश के 21 जिलों में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा संक्रमित इंदौर में 56 मिले हैं। इसके अलावा भोपाल में 28, जबलपुर में 27, हरदा में 6, मुरैना में 6, ग्वालियर में 5, मंडला में 5, बालाघाट में 4, रायसेन में 4, नरसिंहपुर में 4, डिंडौरी में 3, टीकमगढ़ में 3, दमोह में 2, सीहोर में 2, कटनी में 2, रतलाम में 2, बैतूल में 1, नर्मदापुरम में 1, राजगढ़ में 1, सागर में 1, शिवपुरी में 1 मरीज मिला है।
प्रदेश में कोरोना पर एक नजर
नए केस : 164
कुल मामले : 10,50,226
कुल मौतें : 10,756
एक्टिव केस : 1,493
कुल रिकवरी : 10,37,977
ये भी पढ़ें- Corona Alert : सावधान! देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार… बच्चे भी हो रहे संक्रमित, इस वजह से बढ़ रहे मामले
एमपी कोरोना वैक्सीनेशन अपडेट
12 से 14 आयुवर्ग (प्रथम डोज)– 2,318,746
12 से 14 आयुवर्ग (द्वितीय डोज)– 1,401,050
15 से 17 आयुवर्ग (प्रथम डोज)– 4,181,663
15 से 17 आयुवर्ग (द्वितीय डोज)– 3,368,957
कुल प्रथम डोज (18 से 45 आयुवर्ग)– 54,042,945
कुल द्वितीय डोज (18 से 45 आयुवर्ग)– 53,823,361
18+ आयु वर्ग के प्रिकॉशन डोज– 4,398,273
क्या है संक्रमण दर ?
मध्यप्रदेश में सोमवार को 5 हजार 405 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। वहीं, प्रदेश में संक्रमण दर बढ़कर 3.03% पहुंच गई है। इसी के साथ रिकवरी रेट 98.60% स्थिर बनी हुई है। वैक्सीनेशन की बात की जाए तो प्रदेश में अब तक 12 करोड़ 44 लाख 49 हजार 855 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। वर्तमान में 12 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं।