इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

बड़वानी : लोकायुक्त ने सेंधवा जनपद CEO को 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, मनरेगा का काम कराने के एवज में सचिव से मांगे थे रुपए

बड़वानी। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त टीम की कार्रवाई जारी है। इसी बीच मंगलवार को इंदौर लोकायुक्त टीम ने जनपद पंचायत सेंधवा में जनपद सीईओ रविकांत उईके को 5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। सीईओ ने मनरेगा का काम कराने के एवज में रिश्वत मांगी थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की है।

मनरेगा के काम को मांगे थे रुपए

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत लवानी का सहायक सचिव एवं ग्राम पंचायत अंजनगांव के सचिव सुनील ब्राह्मणे ने इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी। सचिव ने बताया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत जुलवानिया में स्थित स्कूल में बाउंड्रीवॉल निर्माण के काम को लेकर जनपद सीईओ के पास गए थे। सेंधवा जनपद सीईओ रविकांत उईके द्वारा काम कराने के एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई।

रिश्वत लेते जनपद कार्यालय में किया ट्रैप

आवेदक की शिकायत सत्यापन के दौरान सही पाए जाने पर मंगलवार को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए आरोपी रविकांत उईके को जनपद पंचायत कार्यालय सेंधवा में ट्रैप किया गया। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सीईओ को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1706609214204809344

ये भी पढ़ें- सतना में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, सरपंच को 50 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, NOC के एवज में मांगे थे रुपए

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button