
ग्वालियर | मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुए शिवाय अपहरण कांड में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने आरोपी भोला गुर्जर का शॉर्ट एनकाउंटर किया, जिसमें उसके पैर में गोली लगी है। ये मुठभेड़ तिघरा थाना क्षेत्र में हुई जब भोला ट्रक से भागने की कोशिश कर रहा था। याद दिला दें कि भोला ने शिवाय की मां की आंखों में मिर्च झोंककर बच्चे का अपहरण किया था।
मामले की जांच करेगी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कई नए नाम सामने आ रहे हैं। आरोपियों की भूमिका समझने के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं। अब तक की जांच में ये साफ हो गया है कि शिवाय के अपहरण के पीछे कोई पेशेवर गैंग नहीं है। मामले की सच्चाई चौंकाने वाली हो सकती है, इसलिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को कहा गया है कि बिना जल्दबाजी के ठोस सबूत इकट्ठा कर फिर एक्शन लिया जाए।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के सीधी में इंसानियत हुई शर्मसार! शव वाहन न मिलने पर परिजनों ने कंधे पर तीन किमी तक पैदल ढोया शव