ताजा खबरराष्ट्रीय

जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों का ऐलान- बृजभूषण सिंह के जेल जाने तक जारी रहेगा धरना

पानीपत। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस यौन शोषण के आरोपों पर केस दर्ज करेगी। शुक्रवार को सॉलिसिटर जनरल ने इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी। वहीं अब पहलवानों ने पीएम मोदी से बृजभूषण सिंह को सभी पदों से हटाए जाने और जेल भेजने की मांग की है।

पहलवानों ने स्पष्ट कर दिया है कि बृजभूषण के जेल जाने तक धरना जारी रहेगा। 21 अप्रैल को एक नाबालिग समेत 7 महिला रेसलर्स ने बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की थी। रेसलर्स ने केस दर्ज नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

अन्य खबरें भी पढ़ें…

BBC के चेयरमैन रिचर्ड शार्प ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। बीबीसी के चेयरमैन रिचर्ड शार्प ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सरकारी नियुक्तियों से संबंधित सरकारी नियमों का उल्लंघन करने वाली एक रिपोर्ट आने के बाद यह कदम उठाया। वह जून के अंत तक पद पर बने रहेंगे। इस दौरान उनके उत्तराधिकारी की तलाश की जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया था कि कंजरवेटिव पार्टी के डोनर रिचर्ड शार्प ने 2021 में तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को कर्ज दिलवाने में मदद की थी।

उत्तर प्रदेश : शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से पिता-पुत्र की मौत

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सेहरामऊ थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से उस पर सवार पिता-पुत्र की मौत हो गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल ने आज बताया कि थाना सेहरामऊ क्षेत्र के देवकली निवासी अविनाश ट्रैक्टर ट्राली लेकर बृहस्पतिवार देर रात अपने गांव वापस आ रहा था कि तभी सेहरामऊ थाना क्षेत्र नागरपाल के पास खड़ंजा मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसके चलते ट्रैक्टर पर बैठे अर्पित (15) तथा अविनाश (50) वर्ष की ट्रैक्टर से दबकर मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर अविनाश चला रहा था। पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर के नीचे दबे पिता पुत्रों को बाहर निकाला और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नेपाल में डेढ़ घंटे में दो बार आया भूकंप

नेपाल में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुरुवार देर रात दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, 4.8 की तीव्रता का पहला भूकंप रात 11:58 (स्थानीय समयनुसार) बजे आया। वहीं दूसरा भूकंप डेढ़ घंटे बाद रात करीब 1:30 बजे आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 रही। भूकंप का केंद्र दाहाकोट गांव में जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button