
भारत की अब तक की सबसे बड़ी नदी यात्रा के लिए एमवी गंगा विलास क्रूज वाराणसी पहुंच चुका है। क्रुज में 31 स्विस मेहमानों का समूह सवार हो चुका है। बता दें कि यह क्रूज वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ के लिए रवाना होगा। 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके साथ जल परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहेंगे।
भारत में निर्मित पहला रिवरशिप क्रूज गंगा विलास
क्रूज गंगा विलास भारत में निर्मित पहला स्वदेशी रिवरशिप है, जो काशी से बोगीबील (डिब्रूगढ़) तक सबसे लंबी जलयान (क्रूज) यात्रा करवाएगा। बता दें कि यह यात्रा 3200 किलोमीटर की होगी।
51 दिनों का होगा क्रूज का सफर
क्रूज का सफर 51 दिन का होगा। इस दौरान क्रूज दो देशों से होकर गुजरेगा। इस दौरान क्रूज 50 पर्यटक स्थलों के दर्शन करवाएगा। क्रूज की लंबाई 62.5 व चौड़ाई 13 मीटर है। कुल 31 स्विस यात्री क्रूज पर सवार होंगे और 40 क्रू मेंबर को मिलाकर कुल 71 लोग क्रूज की यात्रा पर निकलेंगे। इसके साथ ही क्रूज 27 नदियों के रास्त से सफर तय करेगा। जिससे बांग्लादेश से कनेक्टिंग अच्छी होगी और जलमार्ग का विकास भी होगा। सरकार के सहयोग से एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है।
फाइव-स्टार होटल जैसी लग्जरी क्रूज की सुख-सुविधाएं
क्रूज के डायरेक्टर राज सिंह ने बताया कि उनके क्रूज में सभी लग्जरी सुख सुविधाएं उपलब्ध हैं। ओपन स्पेस बालकनी, जिम, स्टडी रूम, लाइब्रेरी, मनोरंजन के लिए गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसके साथ ही स्पा, सैलून के साथ चिकित्सकीय सुविधा भी मिलेंगी। मेन डेक पर 40 सीटों वाले रेस्तरां में कॉन्टिनेंटल और भारतीय व्यंजनों के साथ कुछ बुफे काउंटर भी हैं। इसके अलावा ऊपरी डेक की आउटडोर सिटिंग में रियल टीक स्टीमर चेयर्स और कॉफी टेबल के साथ एक बार शामिल हैं। यह यात्रियों को स्पेशल क्रूज का अनुभव प्रदान करने के लिए काफी है।
क्रूज का एक दिन का किराया 25 हजार रुपये
खबरों के मुताबिक, क्रूज पर एक व्यक्ति के एक दिन का किराया 25 हजार रुपये है। क्रूज की देखरेख और परिचालन प्राइवेट ऑपरेटरों के हाथों में है और जहाजरानी मंत्रालय इस परियोजना में सहयोग दे रहा है।