
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां अयोध्या हाइवे पर तेज रफ्तार डंपर ने 4 लोगों को रौंद दिया। हादसे में सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के 2 बच्चों समेत कुल 4 लोगों की जान चली गई। एक आठ माह की प्रेग्नेंट महिला की भी मौत हुई है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक व क्लीनर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार (19 जुलाई) रात पूरा परिवार झोपड़ी में सो रहा था। दोर रात एक बेकाबू डंपर सड़क किनारे बनी झोपड़ी को रौंदते हुए उस पर पलट गया। हादसे में झोपड़ी में सो रहे पति-पत्नी और उनके 2 बच्चों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आठ माह की प्रेग्नेंट महिला की भी मौत
हादसे में झोपड़ी में सो रहे उमेश (35), नीलम देवी (32) और उनके 2 बच्चे गोलू (4) और सनी (13) की मौत हो गई। यह लोग बाराबंकी के जैतपुर के रहने वाले थे। हादसे में आठ माह की प्रेग्नेंट महिला का पेट फट गया। उनके भतीजे धरम सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है।
पत्थरों की नेम प्लेट बनाने का काम करता था मृतक
पूरा परिवार पिछले कुछ महीनों से बीबीडी यूनिवर्सिटी के सामने सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहा था। उमेश पत्थरों की नेम प्लेट बनाने का काम करता था। रोजाना की तरह शुक्रवार की रात को भी खाना खाने के बाद परिवार झोपड़ी में सो रहा था। तभी हादसा हो गया, घटना के बाद आसपास के लोगों की चीख-पुकार पर मौके पर भीड़ जुट गई। हादसे में उमेश की बेटी वैष्णवी बाल-बाल बच गई।