ताजा खबरराष्ट्रीय

ICU में गूंजा ‘कबूल है’… अस्पताल में भर्ती पिता के सामने बेटियों का निकाह, मुंबई से आए दूल्हे; डॉक्टर-नर्स बने बाराती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ के एक अस्पताल में अनोखी शादी हुई। यहां आईसीयू में एडमिट पिता ने अपने सामने ही मुस्लिम रीति रिवाज के साथ दोनों बेटियों का निकाह कराया। इस खास पल के डॉक्टर्स और नर्स सभी गवाह बने। डॉक्टर ने मरीज की इच्छा के मुताबिक, आईसीयू में ही मौलाना को बुलाकर निकाह कराने की अनुमति दी। जिसके बाद निकाह पढ़ने की प्रक्रिया पूरी हुई।

11 जून को अचानक खराब हुई तबीयत

जानकारी के मुताबिक, जुनेद इकबाल (55) पत्नी, 1 बेटा और 2 बेटियों के साथ उन्नाव में रहते हैं। 11 जून को अचानक तबीयत खराब होने पर जुनेद इकबाल को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी। इकबाल की दो बेटियां हैं जिनकी निकाह की तारीख पहले से ही तय थी, लेकिन मोहम्मद इकबाल को बीमारी के चलते आईसीयू में एडमिट होना पड़ा। उन्हें लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया।

22 जून को मुंबई में होनी थी शादी

शादी 22 जून और वलीमा 24 जून को मुंबई में होना था। जुनेद इकबाल ने दोनों बेटियों का निकाह अपने सामने कराने की इच्छा जताई। इस पर परिवार वालों ने अस्पताल प्रबंधन से बात की। इसके बाद डॉक्टरों की सहमति से आईसीयू में मोहम्मद इकबाल की दोनों बेटियों के निकाह पढ़ने के लिए मौलाना को बुलाया गया। ICU में एप्रेन पहनकर मौलवी ने कलमा पढ़वाया।

दो दिन में दो बेटियों का निकाह

जुनेद की इच्छा जताने के बाद दोनों दूल्हे मुंबई से लखनऊ आए और निकाह हुआ। बड़ी बेटी का निकाह 13 जून को दोपहर 2 बजे हुआ। वहीं छोटी बेटी का निकाह 14 जून को दोपहर 12.30 बजे हुआ।

ये भी पढ़ें- हिमाचल में दिल दहला देने वाला मामला : पत्नी, सास-ससुर पर किया चाकू से हमला, बेटे को दूसरी मंजिल से नीचे फेंका

संबंधित खबरें...

Back to top button