
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ। 100 की स्पीड में चल रही स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर दो पलटी खाते हुए दूसरी लेन में आ गई। जहां सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तिरवा में तड़के 3:30 बजे हुआ। स्कॉर्पियो में सवार 6 लोग लखनऊ से एक शादी समारोह अटेंड करने के बाद देर रात वापस सैफई जा रहे थे। तभी कन्नौज के तिरवा में उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दूसरे लेन पर आ गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सैफई के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना और ओवर स्पीड होना सामने आई है। स्कॉर्पियो ने पहले डिवाइडर को तोड़ा फिर कई बार पलटी खाते हुए दूसरी लेन में पहुंच गई। जिसकी वजह से वो उस लेन में आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो को चपेट में ले लिया। हादसे की सूचना कंट्रोल रूम के नंबर पर सुबह 3:43 बजे मिली।
हादसे में 5 डॉक्टरों की मौत,एक घायल
- अनिरुद्ध वर्मा (29) पुत्र पवन कुमार वर्मा। निवासी A 5 राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा
- संतोष कुमार मोर्य पुत्र जीत नारायण। निवासी राजपुरा भाग 3 भदोही संत रविदास नगर
- अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल। निवासी- तेरा मल मोतीपुर कन्नौज
- नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार। निवासी नवाबगंज, बरेली
- राकेश कुमार पुत्र कलुआ सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी जीवनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर।
- जयवीर सिंह, निवासी- मुरादाबाद (गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी
- मरने वाले सभी डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे थे।
येे भी पढ़ें- संविधान दिवस पर दिखी पुरानी दोस्ती की झलक, एक-दूसरे के साथ नजर आए राहुल और सिंधिया, नेटिजेंस ने कहा- एक रहोगे, तो सेफ रहोगे